हाथों की रेखाओं, कुंडली और राशि के साथ-साथ मूलांक के जरिए भी किसी भी व्यक्ति के भविष्य के बारे में बताया जा सकता है। अंक ज्योतिष अनुसार जिन लोगों की बर्थ डेट 3, 12, 21 या 30 होती है उनका मूलांक 3 माना जाता है। इस मूलांक 3 के स्वामी ग्रह गुरु हैं। गुरु ग्रह को बुद्धि और ज्ञान का कारक माना जाता है, इसलिए इस मूलांक के जातक अपनी जिंदगी अपनी बुद्धि के बल पर दुनिया में हर चीज हासिल कर लेते हैं।

आने वाला साल में इस मूलांक के जातकों को खट्टा-मीठा अनुभव होगा। इस दौरान आप रचनात्मक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। समाजसेवा से आपको प्रसिद्धि हासिल होगी और साथ ही सभी कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी। साल 2022 में मूलांक 3 के लोगों के कोर्ट-कचहरी के लंबित पड़े मामले आपके पक्ष में आएंगे। हालांकि इस दौरान आपको खुद पर संयम रखने की जरूरत होगी।

करियर के लिहाज से: करियर के नजरिये से मूलांक 3 के जातकों को नए साल में शुभ परिणाम मिलेंगे। इस दौरान आपको अपने करियर में नए अवसर प्राप्त होंगे। अच्छे साथियों का साथ मिलेगा। इस मूलांक के जो जातक नौकरी की तलाश में जुटे हैं, उन लोगों को इस साल बेहद ही बेहतरीन ऑफर आने वाला है। यह साल मूलांक 3 के जातकों की जिंदगी को खुशियों से भर देगा।

कैसी रहेगी लव लाइफ: मूलांक 3 के जातकों की लव लाइफ नए साल में बेहतर रहेगी। अगर आप किसी से प्रेम करते है तो यह उसे व्यक्त करने का सबसे सही समय है। हालांकि पार्टनर के साथ बात-बात पर बहस करने से बचने की जरूरत होगी। जो लोग फिलहाल सिंगल हैं, उन्हें साल के आखिर तक सच्ची मोहब्बत का अहसास हो सकता है।

आर्थिक स्थिति: जो लोग लंबे समय से धन से जुड़ी समस्या झेल रहे हैं, उनके लिए आने वाला समय आर्थिक दृष्टि से बेहतरीन रहने वाला है। अगर आप शेयर मार्केट में दिलचस्पी रखते हैं तो नया साल निवेश के लिए काफी शुभ रहने वाला है। इस साल आपके धन लाभ के नए रास्ते खुलेंगे, आपको पैतृक संपत्ति मिलने के भी योग बन रहे हैं।