Astro Tips: हमारे समाज में एक-दूसरे के साथ सुख-दुख बांटने की परंपरा सदियों से यूं ही चली आ रही है। घर में हो या फिर दोस्तों के साथ हो उनकी चीजों में हमारा पूरा है। इस बात को हम अच्छे से मानकर चलते हैं। ऐसे में बिना सोचे समझे अपनी चीजें दूसरों को दे देते हैं या फिर उसे ले लेते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ चीजें किसी से उधार लेना नुकसानदेह साबित हो सकता है। इससे आपकी तरक्की से लेकर आर्थिक स्थिति, स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। जानिए दूसरों को क्या चीजें कभी न दें।

दरअसल, आपने खूब सुना होगा कि किसी को अपने सुहाग का सामान, नमक, चीनी जैसी चीजें नहीं देनी चाहिए। इसके अलावा भी कई ऐसे पर्सनल चीजें है जिसे किसी के साथ बिल्कुल भी बांटना नहीं चाहिए।

कपड़े न दें किसी को उधार

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अपने इस्तेमाल किए हुए कपड़े किसी को उधार नहीं देना या फिर लेना चाहिए, क्योंकि हर एक का भाग्य और शरीर की ऊर्जा अलग-अलग होती है। ऐसे में व्यक्ति को शारीरिक या फिर आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

किसी को घड़ी न दें उधार

कभी भी किसी को अपनी घड़ी उधार नहीं देना।  माना जाता है कि किसी की घड़ी लेने से उसका खराब समय आपके साथ आ सकता है। इसलिए किसी की भी समय से संबंधित चीजें नहीं लेना चाहिए। इससे साथ आपके पास दुर्भाग्य आ सकता है।

रुमाल न दें किसी को उधार

वास्तु शास्त्र के अनुसार, किसी को अपनी रुमाल भी उधार नहीं देनी चाहिए। अगर आप किसी की रूमाल इस्तेमाल करते हैं, तो वाद-विवाद का कारण बन सकती है, क्योंकि यह भी व्यक्ति की ऊर्जा से जुड़ी होती है।

पेन किसी को न दें उधार

 वास्तु शास्त्र के अनुसार, किसी को भी अपना पेन उधार नहीं देना चाहिए और न ही किसी से उधार लेना चाहिए। माना जाता है कि किसी का पेन लेना या देना वित्तीय अस्थिरता का कारण बनता है।  

झाड़ू न दें किसी को उधार

वास्तु शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि झाड़ू में मां लक्ष्मी का वास होता है। ऐसे में किसी दूसरे की झाड़ू का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। इससे घर में वास्तु दोष लगने के साथ आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ता है।