Remedies For Buri Nazar Dosh: बुरी नजर का किसी धर्म से कोई लेना-देना नहीं है। हर धर्म के लोगों का मानना है कि बुरी नजर किसी को भी लग सकती है। बुरी नजर लगने के लिए किसी की कोई उम्र निर्धारित नहीं है; यह बच्चे से लेकर बड़े-बूढ़ों तक किसी को भी लग सकती है। इसके अलावा कुछ लोगों की बुरी नजर किसी के व्यापार, परिवार, करियर, रिश्तों पर भी होती है।

बुरी नजर से ग्रसित लोगों के जीवन में कई सारी परेशानियां आने लगती हैं। बढ़ता हुआ व्यापार अचानक से घाटे की तरफ जाने लगता है, परिवार में कलह शुरू हो जाती है। लोगों को करियर में असफलताएं मिलने लगती हैं और रिश्तों में खटास और मन-मुटाव बढ़ने लगता है। किसी को भी बुरी नजर लगने को लेकर लोगों में अलग-अलग टोटके और उपाय हैं। बता दें कि इसके साथ ही बुरी नजर अचूक टोटके के साथ धार्मिक उपायों से भी उतारा जाता है, आइए जानते हैं-

ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक वराह संहिता ग्रंथ के शगुन विचार में नजर लगने के बारे में विस्तार से बताया गया है। बता दें कि ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक राहु और चंद्र के अशुभ असर को नजर लगना कहते हैं। बुरी नजर का लगना एक तरह का दोष माना जाता है। जिसे दूर करने के लिए कुछ अचूक उपाय कारगर साबित होते हैं।

शास्त्रों के अनुसार कारोबार में नुकसान हो रहा हो या कार्यक्षेत्र में झगड़ा हो रहा हो तो, यदि उपरोक्त स्थिति का सामना हो तो आप अपने वज़न के बराबर कच्चा कोयला लेकर जल प्रवाह कर दें! अवश्य लाभ होगा !

वहीं यदि आपके बच्चे को किसी की बुरी नजर लगी है तो एक लाल सूखी मिर्च लें और उसके सिर के ऊपर से सात बार घुमाकर जला दें, ध्यान रखें जब तक मिर्च जल न जाए पीछे मुड़कर न देखें। इसके अलावा दो सूखी लाल मिर्च, थोड़ा नमक, सरसों के कुछ दाने लेकर इसी तरह तीन बार घुमाएं और जला दें।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यापार में लाभ हेतु शुक्रवार की रात को सवा किलो काले चने भिगो दें। दूसरे दिन शनिवार को उन्हें सरसों के तेल में बना लें। उसके तीन हिस्से करने के बाद उसमें से एक हिस्सा घोड़े या भैंसे को खिला दें, बचा हुआ दूसरा हिस्सा कुष्ठ रोगी को दे दें और तीसरा हिस्सा अपने सिर से घड़ी की सूई से उल्टे तरफ तीन बार उतार कर किसी चौराहे पर रख दें। यह प्रयोग 40 दिन तक करें। कारोबार में लाभ हो सकता है।

यदि आपका व्यापार अच्छा चल रहा है और अचानक से ठप पड़ जाए तो चार लोहे की कीलें लेकर ऑफिस या दुकान में ठोंक दें। इससे व्यापार में लगी बुरी नजर का असर खत्म हो जाएगा। इसके अलावा अपनी दुकान या कार्यस्थल के मुख्य दरवाजे पर काले कपड़े में फिटकरी बांधकर लटका दें। इससे भी फायदा मिल सकता है।