Navratri Bhajan, Song, Geet, Video/Navratri Song Playlist: नवरात्रि का पावन पर्व आज से शुरू हो गया है। यह एक दिन का नहीं बल्कि पूरे नौ दिनों तक मनाया जाने वाला महोत्सव है। इन दिनों मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की भक्त उपासना करते हैं। मंदिरों में भक्तों का तांता लग जाता है। लेकिन इस बार कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते भक्त मंदिर में एकत्रित नहीं हो पायेंगे। महामारी को देखते हुए देवी मां के कई लोकप्रिय तीर्थस्थलों को भी बंद कर दिया गया है। ऐसे में आप घर पर ही माता की पूजा अर्चना करें और इन लोकप्रिय भजनों को सुनकर करें मां की अराधना…

नवरात्रि के दिनों में मां देवी के भक्तिमय गीतों की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है। जो आपको मां की भक्ति से सराबोर कर दें। प्रसिद्ध भजन गायक लक्खा सिंह ने कई देवी गीत गाये हैं। इनके गाने नवरात्रि के अवसर पर विशेष तौर पर सुने जाते हैं। देखिए इनके लोकप्रिय गीतों का Juke Box

खास बात ये है कि इस बार नवरात्रि में तिथि का कोई क्षय नहीं है जिस कारण पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा की अराधना की जा सकेगी। इसी के साथ कई शुभ संयोग भी इस नवरात्रि बन रहे हैं। कहा जा रहा है कि इन योगों में मां की पूजा विशेष रूप से फलदायी रहेगी। नवरात्रि में 4 सर्वार्थ सिद्धि योग, 5 रवि योग और 1 द्विपुष्कर योग भी बन रहा है। यहां सुनें अनुराधा पौडवाल की आवाज में दुर्गा अमृतवाणी…

चैत्र नवरात्रि में घट स्थापना का मुहूर्त:
चैत्र घटस्थापना बुधवार, मार्च 25, 2020 को
घटस्थापना मुहूर्त – 06:00 ए एम से 06:57 ए एम
अवधि – 00 घण्टे 56 मिनट्स
घटस्थापना मुहूर्त प्रतिपदा तिथि पर है।
घटस्थापना मुहूर्त, द्वि-स्वभाव मीन लग्न के दौरान है।
प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ – मार्च 24, 2020 को 02:57 पी एम बजे
प्रतिपदा तिथि समाप्त – मार्च 25, 2020 को 05:26 पी एम बजे
मीन लग्न प्रारम्भ – मार्च 25, 2020 को 06:00 ए एम बजे
मीन लग्न समाप्त – मार्च 25, 2020 को 06:57 ए एम बजे

नौ दिन की देवियां:

25 मार्च, प्रतिपदा- बैठकी या नवरात्रि का पहला दिन- घट/ कलश स्थापना- शैलपुत्री

26 मार्च, द्वितीया- नवरात्रि 2 दिन तृतीय- ब्रह्मचारिणी पूजा

27 मार्च, तृतीया- नवरात्रि का तीसरा दिन- चंद्रघंटा पूजा

28 मार्च, चतुर्थी- नवरात्रि का चौथा दिन- कुष्मांडा पूजा

29 मार्च, पंचमी- नवरात्रि का 5वां दिन- सरस्वती पूजा, स्कंदमाता पूजा

30 मार्च, षष्ठी- नवरात्रि का छठा दिन- कात्यायनी पूजा

31 मार्च, सप्तमी- नवरात्रि का सातवां दिन- कालरात्रि, सरस्वती पूजा

1 अप्रैल, अष्टमी- नवरात्रि का आठवां दिन-महागौरी, दुर्गा अष्टमी ,नवमी पूजन

2 अप्रैल, नवमी- नवरात्रि का नौवां दिन- नवमी हवन, नवरात्रि पारण