Navratri 2025 Bhajan: शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व 22 सितंबर से आरंभ हुआ है, जो 2 अक्टूबर को दशमी तिथि के साथ समाप्त होगा। सालों बाद ऐसा हो रहा है जब पूरे 10 दिन के शारदीय नवरात्रि पड़ रही है। ऐसे में नवरात्र के दौरान माता रानी की पूजा के लिए पूर् 10 दिन मिल रहे हैं। ऐसे में मां दुर्गा सहित उनके नौ स्वरूपों की विधिवत पूजा करने के साथ-साथ भजन-कीर्तन आदि भी किया जाता है। आप भी नवरात्रि के खास मौके पर माता रानी के ये भजन गा सकते है। आइए जानते हैं माता रानी के भजन तुने मुझे बुलाया शेरावालिये और मां तेरी मेहरबानियां के लिरिक्स इन हिंदी
माता रानी के भजन लिरिक्स (Mata Rani Ke Bhajan Lyrics)
तुने मुझे बुलाया तुने मुझे बुलाया शेरावालिये – भजन (Tune Mujhe Bulaya Sherawaliye Bhajan)
तुने मुझे बुलाया शेरावालिये, मैं आया मैं आया शेरावालिये ।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरावालिये ।
ज्योता वालिये, पहाड़ा वालिये, मेहरावालिये ॥
तुने मुझे बुलाया शेरावालिये, मैं आया मैं आया शेरावालिये ।
तुने मुझे बुलाया शेरावालिये, मैं आया मैं आया शेरावालिये ।
सारा जग है इक बंजारा, सारा जग है इक बंजारा,
सब की मंजिल तेरा द्वारा।
ऊँचे परबत लम्बा रास्ता, ऊँचे परबत लम्बा रास्ता,
पर मैं रह ना पाया, शेरावालिये ॥
तुने मुझे बुलाया शेरावालिये ॥
सूने मन में जल गयी बाती, तेरे पथ में मिल गए साथी ।
मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू, मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू,
बिन मांगे सब पाया, शेरावालिये ॥
तुने मुझे बुलाया शेरावालिये ॥
कौन है राजा, कौन भिखारी, एक बराबर तेरे सारे पुजारी ।
तुने सब को दर्शन देके, तुने सब को दर्शन देके,
अपने गले लगाया, शेरावालिये ॥
तुने मुझे बुलाया शेरावालिये, मैं आया मैं आया शेरावालिये ।
तुने मुझे बुलाया शेरावालिये, मैं आया मैं आया शेरावालिये ।
प्रेम से बोलो, जय माता दी ॥
सारे बोलो, जय माता दी ॥
आते बोलो, जय माता दी ॥
जाते बोलो, जय माता दी ॥
कष्ट निवारे, जय माता दी ॥
पार निकले, जय माता दी ॥
देवी माँ भोली, जय माता दी ॥
भर दे झोली, जय माता दी ॥
वादे के दर्शन, जय माता दी ॥
जय माता दी, जय माता दी ॥
मां करती मेहरबानियां लिरिक्स (Maa Karti Meherbaniya)
सर को झुकालो
सर को झुकालो, शेरावाली को मनालो
चलो दर्शन पा लो चल के
करती मेहरबानीयाँ, करती मेहरबानियां
करती मेहरबानीयाँ, करती मेहरबानियां
गुफा के अन्दर, मन्दिर के अन्दर
माँ की ज्योतां है नुरानियाँ
सर को झुकालो, शेरावाली को मनालो
चलो दर्शन पा लो चल के
करती मेहरबानीयाँ, करती मेहरबानियां
करती मेहरबानीयाँ, करती मेहरबानियां
मैया की लीला, देखो पर्बत है नीला
मैया की लीला, देखो पर्बत है नीला
गरजे शेर छबीला रंग जिसका है पीला
गरजे शेर छबीला रंग जिसका है पीला
ओ रंगीला
कठिन चढाईयां, माँ सीढ़ियां लाइयाँ
ये है मैया की निशानियां
सर को झुकालो, शेरावाली को मनालो
चलो दर्शन पा लो चल के
करती मेहरबानीयाँ, माँ करती मेहरबानियां
हो करती मेहरबानीयाँ, करती मेहरबानियां
कष्टों को हरती, मैया मंगल है करती
कष्टों को हरती, मैया मंगल है करती
मैया शेरों वाली का दुनिया पानी है भरती
मैया शेरों वाली का दुनिया पानी है भरती
दुःख हरती
अजब नज़ारे माता के द्वारे
और रुत्ता मस्तानीय
सर को झुकालो, शेरावाली को मनालो
चलो दर्शन पा लो चल के
करती मेहरबानीयाँ, करती मेहरबानियां
हो करती मेहरबानीयाँ, माँ करती मेहरबानियां
कोढ़ी को काया, देवे निर्धन को माया
कोढ़ी को काया, देवे निर्धन को माया
करती आचल की छाया भिखारी बन के जो आया
करती आचल की छाया भिखारी बन के जो आया
चला चल
माँ के द्वारे कटे संकट सारे
मिट जाए परशानियाँ
सर को झुकालो, शेरावाली को मनालो
चलो दर्शन पा लो चल के
करती मेहरबानीयाँ, करती मेहरबानियां
सितंबर माह के चौथे सप्ताह शारदीय नवरात्रि के साथ आरंभ हो रहा है। इसके साथ ही इस सप्ताह महालक्ष्मी, सूर्य ग्रहण से लेकर समसप्तक, षडाष्टक, गजलक्ष्मी, नवपंचम, महालक्ष्मी जैसे राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में कुछ राशि के जातकों को इस सप्ताह विशेष लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा बीतेगा ये सप्ताह। जानें साप्ताहिक टैरो राशिफल
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।