Bhadra And Malavya Rajyog: वैदिक पंचांग के अनुसार इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 3 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। वहीं नवरात्रि में दो महापुरुष राजयोग का निर्माण भी होने जा रहा है। आपको बता दें कि नवरात्रि में शुक्र ग्रह मालव्य राजयोग बना रहे हैं तो वहीं बुध ग्रह भद्र राजयोग का निर्माण कर रहे हैं। जिससे कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है। साथ ही इन राशियों को करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
आप लोगों के लिए भद्र और मालव्य राजयोग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि में ही उच्च होकर भ्रमण कर रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपके आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही आपकी कार्यकरने की शैली में निखार आएगा। वहीं इस दौरान आप आपकी योजनाएं सफल होंगी। व्यवसायी लोग लाभ कमा सकते हैं जिससे उन्हें काफी संतुष्टि मिलेगी। आर्थिक स्थिति में उल्लेखनीय सुधार होने की संभावना है और कर्ज से मुक्ति पा सकते हैं। साथ ही इस दौरान शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। साथ ही अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।
मकर राशि (Makar Zodiac)
नवरात्रि में मालव्य और भद्र राजयोग बनने से मकर राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता मिल सकती है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से नवम स्थान पर तो वहीं शुक्र ग्रह दशम स्थान पर संचऱण कर रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपको किस्मत का साथ मिलेगा। साथ ही जो कार्य आपके अटके हुए थे। वहीं इस दौरान आपको काम- कारोबार में तरक्की मिल सकती है। साथ ही अगर आप नई नौकरी की योजना बना रहे हैं तो इस समय अपनी पसंद की नौकरी मिलने की प्रबल संभावना है। आप धन की बचत कर पाएंगे। कार्यक्षेत्र में अधिकारी आपके प्रयासों से संतुष्ट रहेंगे। वहीं इस दौरान आप देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
आप लोगों के लिए मालव्य और भद्र राजयोग का बनना लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से अष्टम और शुक्र ग्रह नवम भाव पर संचऱण कर रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपका भाग्योदय हो सकता है। साथ ही आप काम- कारोबार के संबंध से यात्रा कर सकते हैं। वहीं इस समय वैवाहिक जीवन में लोगों को सुख-शांति मिलेगी। इस दौरान पति-पत्नी के बीच प्रेम और आपसी तालमेल बढ़ेगा। साथ ही जो लोग रिसर्च के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, उनको लाभ मिल सकता है। वहीं इस दौरान आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। साथ ही आप देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं।