Naukari Pane Ke Upay : प्रतियोगिता से भरी इस दुनिया में नौकरी पाना बहुत मुश्किल है। कई बार नौकरी पाने के लिए पढ़ाई और मेहनत करने के बावजूद भी मनचाही नौकरी नहीं मिल पाती है। माना जाता है कि ऐसे में यह जरूरी है कि मेहनत के साथ-साथ भाग्य को मजबूत करने की कोशिश भी की जानी चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के कुछ विद्वानों ने कुछ ऐसे उपाय बताए हैं जिन्हें करने से नौकरी पाने के योग बनने की मान्यता है।
नौकरी पाने के उपाय (Naukri Pane Ke Upay)
अमावस्या की शाम को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी को चमेली का तेल में संतरी रंग का सिंदूर मिलाकर लगाएं। उनके शरीर पर यह लगाते हुए प्रार्थना करें कि हनुमान जी की कृपा से जल्दी आपकी नौकरी लगाएं। कन्याओं को हनुमान जी को छूना मना होता है इसलिए आप किसी पुरुष का सहयोग लेकर यह उपाय कर सकते हैं।
ढाई सौ ग्राम चावल को काले रंग में भिगोकर निकाल लें। एक काला कपड़ा लेकर इन चावलों को उसमें डालें। इसकी पोटली बनाकर अमावस्या की शाम को पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर इस पोटली को अपने हाथों में रखकर यह प्रार्थना करें कि ईश्वरीय कृपा से आपकी नौकरी जल्द ही लग जाए। अब इस पोटली को वहीं रख दें और पीछे मुड़कर न देखें।
एक दीपक लें। उसमें सरसों का तेल डालकर काले तिल डालें। फिर काले रंग के रुमाल पर उस दीपक को रखकर शनिदेव के ध्यान करते हुए उस दीपक को जलाएं। इस दीपक की रोशनी में बैठकर शनिदेव से प्रार्थना करें कि आपकी नौकरी के योग जल्द से जल्द बनाएं। इस उपाय को करने के बाद काले रंग का वस्त्र दान करें। यह उपाय बहुत कारगर माना जाता है।
एक कागज का टुकड़ा लें। उस पर लाल रंग की स्याही से अपनी मनचाही नौकरी के बारे में लिखें। इस कागज को एक छोटे मटके में डालें। साथ ही दो लौहे की कील भी इसमें रखें। अब इस मटके को घर से बाहर किसी ऐसी जगह पर रखकर आएं जहां कोई आता-जाता न हो। संभव हो तो इस छोटे मटके को किसी स्थान पर मिट्टी में दबा भी सकते हैं।