Happy Naraka Chaturdashi 2019 Wishes Images, Pics, Wallpaper, Quotes, SMS, Messages: छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन लोग अपनो घर के मुख्य द्वार पर यम के नाम का दीपक जलाकर प्रार्थना करते हैं कि उनके परिवार से अकाल मृत्यु का भय दूर हो जाए। इस त्योहार को नरक चौदस, नरक चतुर्दशी, नर्का पूजा के नाम से भी जाना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान कृष्ण ने नरकासुर का वध किया था।

माना जाता है कि नरकचतुर्दशी के दिन पूजा करने वाले को नरक से मुक्ति मिलती है। इस दिन आलस्य और बुराई को हटाकर जिंदगी में सच्चाई की रोशनी का आगमन होता है। नरक चतुर्दशी के दिन लोग सूर्योदय से पहले उठकर, शरीर पर तेल लगाकर और पानी में चिरचिरी के पत्ते डालकर उससे स्नान करते हैं। इस दिन घर की सजावट और रंगीन रंगोली बनाकर मानते हैं और करीबियों को शुभकामनाएं देते हैं। आप भी इन खास मैसेजेज, एसएमएस और कोट्स के जरिए अपने दोस्तों को शुभ संदेश भेज सकते हैं।

जैसे कृष्ण भगवान ने नरकासुर का नाश किया,
वैसे ही भगवान आपके जीवन से दुखों का नाश करे,
नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं।

यों के संग, खुशियों के रंग,
हो जाए मलंग, लेके नयी उमंग,
नरक चतुर्दशी की ढेरों शुभकामनाएं।

आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती से,
धन मिले लक्ष्मी से,
खुशियां मिले रब से,
प्यार मिले सब से,
यही दुआ है इस दिल से।
हैप्पी नरक चतुर्दशी।।

सत्य पर विजय पाकर,
काली चौदस मनाए,
मन में श्रद्धा और विश्वास रख कर,
हर मनोकामना को पूरा होता पाए,
नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं।

चांद को चांदनी मुबारक,
सूरज को रोशनी मुबारक,
आपको और आपके पूरे परिवार को,
नरक चतुर्दशी और दिवाली मुबारक।

पूजा से भरी थाली है,
चारों ओर खुशहाली है,
आओ मिलके मनाए ये दिन,
आज छोटी दिवाली है।
आपको और आपके परिवार को
नरक चतुर्दशी की ढेरों शुभकामनाएं।।