हिन्दू धर्म में नाम का बेहद महत्व है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस तरह से व्यक्ति का नाम होता है उसका वैसा स्वभाव भी होता है। नाम से जुड़ी हुई समाज में कई कहावतें भी प्रचलित हैं। अक्सर आपने किसी न किसी को कहते हुए सुना होगा, जैसा नाम वैसा काम। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि किसी भी व्यक्ति के नाम के जरिए उसके भविष्य और स्वभाव के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है। आइए ऐसे ही कुछ अक्षर के बारे में जानते हैं जिनसे शुरू होने वाले नामों को लड़कियां जन्म से ही भाग्यशाली होती हैं।
A अक्षर से शुरू होने वाले नाम की लड़कियां: ज्योतिष के मुताबिक A अक्षर से शुरू होने वाले नाम की लड़कियां बेहद ही सौभाग्यशाली मानी जाती हैं। ज्योतिषियों के मुताबिक इस नाम की लड़कियां दिखने में बहुत खूबसूरत होती हैं। वहीं स्वभाव की बात करें तो इस अक्षर के नाम वाली लड़कियां स्वभाव से काफी जिंदादिल होती हैं, यह पल भर में किसी को भी अपना दोस्त बना सकती हैं। कहा जाता है ऐसी लड़कियों को मनचाहा जीवनसाथी मिलता है।
K अक्षर से शुरू होने वाले नाम की लड़कियां: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक K अक्षर से शुरू होने वाले नाम की लड़कियों का सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का होता है। माना जाता है कि इस अक्षर से शुरू होने वाले नाम की लड़कियां अपनी बातों से सबका दिल जीत लेती हैं। ज्योतिषियों के अनुसार इस अक्षर के नाम वाली लड़कियां रिश्ते निभाने में अव्वल नंबर पर होती हैं। वहीं इनके स्वभाव की बात करें तो इनका स्वभाव हर किसी को पसंद आता है।
P अक्षर से शुरू होने वाले नाम की लड़कियां: ज्योतिष के अनुसार इस अक्षर के नाम वाली लड़कियां काफी खुले विचारों की होती हैं। अपने हर काम को बेहद परफेक्शन के साथ करती हैं। माना जाता है कि जिस घर में इस नाम की लड़कियां बहु बनकर जाती हैं, उस घर में धन- धान्य की कोई कमी नहीं रहती है। दुनिया के अनुसार चाल चलने में माहिर होती हैं। इन्हें समझना हर किसी के बस में नहीं है।
S अक्षर से शुरू होने वाले नाम की लड़कियां: ज्योतिषियों के मुताबिक S अक्षर से शुरू होने वाले नाम की लड़कियां काफी मेहनती होती हैं, इसके साथ ही लड़कियां बेहद बुद्धिमान होती हैं। स्वभाव की बात करें तो बातों से इतनी धनी होती हैं कि बातों से ही सामने वालों को अपने पक्ष में कर लेती हैं। हर परिस्थिति का डटकर सामना करती हैं। इनका जीवनसाथी भी हर स्थिति में इनका खूब साथ देता है।