Nag Panchami 2025 Aarti, Nag Devta Ki Aarti Lyrics In Hindi (आरती कीजे श्री नाग देवता की): हिंदू धर्म में नाग पंचमी का विशेष महत्व होता है। पंचांग के अनुसार, यह पर्व हर साल सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है और इस साल यह 29 जुलाई को मनाया जाएगा। इस दिन भक्त नाग देवता संग भगवान शिव की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करते हैं। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन नागों की आराधना करने से न केवल कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है, बल्कि भोलेनाथ की कृपा से जीवन की सभी इच्छाएं भी पूर्ण होती हैं। कहते हैं कि नाग देवता की पूजा करने से भगवान शिव अत्यंत प्रसन्न होते हैं। ऐसे में यदि आप महादेव और नाग देवता की कृपा पाना चाहते हैं तो इस दिन पूजा के दौरान इस विशेष आरती को अवश्य पढ़ें। मान्यता है कि इससे नाग देवता शीघ्र प्रसन्न होते हैं और हर प्रकार की परेशानी को दूर करते हैं। यहां पढ़ें पूरी आरती…

नाग देवता की आरती (Nag Devta Ki Aarti)

श्रीनागदेव आरती पंचमी की कीजै ।
तन मन धन सब अर्पण कीजै ।
नेत्र लाल भिरकुटी विशाला ।
चले बिन पैर सुने बिन काना ।
उनको अपना सर्वस्व दीजे।।

पाताल लोक में तेरा वासा ।
शंकर विघन विनायक नासा ।
भगतों का सर्व कष्ट हर लिजै।।
शीश मणि मुख विषम ज्वाला ।

दुष्ट जनों का करे निवाला ।
भगत तेरो अमृत रस पिजे।।
वेद पुराण सब महिमा गावें ।
नारद शारद शीश निवावें ।
सावल सा से वर तुम दीजे।।

नोंवी के दिन ज्योत जगावे ।
खीर चूरमे का भोग लगावे ।
रामनिवास तन मन धन सब अर्पण कीजै ।
आरती श्री नागदेव जी कीजै ।।

यह भी पढ़ें…

मेष राशि का वर्षफल 2025
वृष राशि का वर्षफल 2025
मिथुन राशि का वर्षफल 2025कर्क राशि का वर्षफल 2025
सिंह राशि का वर्षफल 2025
कन्या राशि का वर्षफल 2025
तुला राशि का वर्षफल 2025वृश्चिक राशि का वर्षफल 2025
धनु राशि का वर्षफल 2025मकर राशि का वर्षफल 2025
कुंभ राशि का वर्षफल 2025मीन राशि का वर्षफल 2025

धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।