Nag Panchami 2025 ke Din Shivling Par Kya Chadhaye: हिंदू धर्म में नाग पंचमी का विशेष महत्व है। वैदिक पंचाग के अनुसार, यह पर्व हर साल सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन नाग देवता और भगवान शिव की आराधना की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नाग पंचमी के दिन नाग देवता की विधिपूर्वक पूजा करने से महादेव की कृपा प्राप्त होती है और व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं। साथ ही, इससे काल सर्प दोष से भी मु्क्ति मिलती है। इसके अलावा ज्योतिष की मानें तो इस दिन शिवलिंग पर कुछ खास चीजें अर्पित करने से भगवान शिव की कृपा से धन और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। ऐसे में आइए जानते हैं नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर क्या अर्पित करना चाहिए।
नाग पंचमी 2025 की तिथि
वैदिक पंचांग के अनुसार, सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि की शुरुआत 28 जुलाई को रात 11 बजकर 24 मिनट पर होगा और इस तिथि का समापन 30 जुलाई को सुबह 12 बजकर 46 मिनट पर होगा। ऐसे में इस साल नाग पंचमी 29 जुलाई को मनाई जाएगी।
नाग पंचमी 2025 के दिन शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं?
दही
नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर दही अर्पित करना बेहद शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन शिव जी को दही चढ़ाने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है और आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है।
शहद
शहद भी भगवान शिव को अति प्रिय है। ऐसे में नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर शहद चढ़ाने से कर्ज से छुटकारा मिलता है और धन लाभ के योग बनते हैं।
गंगाजल
ऐसा माना जाता है कि नाग पंचमी के दिन शिवलिंग का गंगाजल से अभिषेक करने से मानसिक शांति मिलती है। साथ ही, इससे जातक को मनवांछित फल की प्राप्ति होती है और करियर में तरक्की मिलती है।
काले तिल
शिव जी की पूजा में काले तिल का विशेष महत्व होता है। ऐसे में नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर काले तिल अर्पित करने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है। इसके साथ ही, कालसर्प दोष से भी छुटकारा मिलता है।
गाय का घी
ऐसी मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर गाय का घी चढ़ाने से कर्ज से मुक्ति मिलती है। इसके साथ ही, व्यक्ति को रोगों से भी मुक्ति मिलती है।
गन्ने का रस
नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर गन्ने का रस अर्पित करना बेहद शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन शिव जी को गन्ने का रस चढ़ाने से धन लाभ के योग बनते हैं। साथ ही, बिजनेस में भी सफलता मिलती है।
यह भी पढ़ें…
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।