Coral Stone Benefits: वैदिक ज्योतिष में मंगल ग्रह को भूमि पुत्र और ग्रहों का सेनापति कहा गया है। वहीं मंगल ग्रह रक्त, क्रोध, भूमि, प्रापर्टी और बड़े भाई का कारक माना जाता है। आपको बता दें कि मूंगा का संबंध मंगल ग्रह से माना जाता है। मूंगा पहनने से मंगल ग्रह के अशुभ प्रभाव से बचा जा सकता है। साथ ही माना जाता है कि मूंगा पहनने से व्यक्ति को कई सफलताएं मिलती हैं। साथ मूंगा व्यक्ति को मानसिक अवसाद से मुक्ति दिलाता है। वहीं कोई व्यक्ति सही वजन वाला मूंगा सही विधि से धारण करता है तो ये रत्न उसे धनवान तक बना देता है। आइए जानते हैं मूंगा पहनने की विधि और लाभ…
इन राशियों के लोग पहन सकते हैं मूंगा
वैदिक ज्योतिष अनुसार जिस व्यक्ति की राशि मेष, वृश्चिक हो या लग्न में सिंह, धनु, मीन राशि हो वह लोग मूंगा पहन सकते हैं। वहीं किसी व्यक्ति में अगर आत्मविश्वास की कमी हो या फिर जो सपनों में डर जाता हो तो वह अपनी कुंडली दिखाकर मूंगा धारण कर सकते हैं। साथ ही अगर कोई व्यक्ति मांगलिक है तो वह अपनी कुंडली दिखाकर मूंगा धारण कर सकता है। ऐसा करने से मांगलिक दोष में कमी आती है। साथ ही जिन लोगों की कुंडली में मंगल उच्च के यानि सकारात्मक स्थित हों वो लोग भी मूंगा धारण कर सकते हैं।
मूंगा पहनने के लाभ
अगर आप प्रापर्टी डीलिंग से जुड़ा काम- कारोबार करते हैं तो आप मूंगा पहन सकते हैं। वहीं मूंगा धारण करने से व्यक्ति के अंदर साहस आता है साथ ही आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। मेडिकल क्षेत्र से जुड़े छात्रों को मूंगा पहनने से काफी लाभ होता है।
जानिए धारण करने की सही विधि
मूंगा को बाजार से लगभग सवा 7 से सवा 8 रत्ती तक का खरीदना चाहिए। वहीं कुंडली देखकर मूंगा को सोना, चांदी या तांबे की अंगूठी में बनवाकर धारण किया जा सकता है। वहीं मूंगा की अंगूठी को सबसे पहले कच्चे दूध और गंगाजल से धो लें। साथ ही मंगलवार के दिन प्रातःकाल से लेकर दोपहर तक किसी भी समय में आप इसे दाएं हाथ की अनामिका उंगली में मूंगा धारण करें।