Gajkesari Rajyog 2025: ज्योतिष शास्त्र मुताबिक ग्रह समय- समय पर गोचर करके शुभ और राजयोग का निर्माण करते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन के साथ देश- दुनिया पर पड़ता है। आपको बता दें कि 28 मई को चंद्र ग्रह मिथुन राशि में संचऱण करने जा रहे हैं, जहां गुरु बृहस्पति पहले से विराजमान हैं। ऐसे में चंद्रमा और गुरु की युति से गजकेसरी राजयोग का निर्माण होगा। वहीं इस राजयोग के कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकत हैं। साथ ही आकस्मिक धनलाभ के साथ तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
आप लोगों के लिए गजकेसरी राजयोग सकारात्मक साबित हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से करियर और कारोबार के स्थान पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में अच्छी सक्सेस मिल सकती सकती है। साथ ही लंबे समय से अटके हुए कार्य पूरे होंगे और आपको सफलता मिलेगी। वहीं इस समय नौकरीपेशा लोगो की पदोन्नति हो सकती है। वहीं कारोबारियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है। साथ ही इस अवधि में सामाजिक दायरा बढ़ेगा और प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी। विद्यार्थियों के लिए यह समय पढ़ाई में सफलता दिलाएगा। वहीं पिता के साथ संबंध मजबूत होंगे।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए गजकेसरी राजयोग का बनना लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से 11वें स्थान पर बनेगा। इसलिए इस समय आपकी आय में अच्छी बढ़ोतरी हो सकती है। नौकरी में नए प्रोजेक्ट्स मिलेंगे और व्यापारियों को अच्छा मुनाफा होगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और पैसों के निवेश के लिए यह उचित समय है। नौकरी में तरक्की और बिजनेस में नए प्रोजेक्ट मिल सकते हैं। लंबी यात्राएं फलदायी रहेंगी। साथ ही इस दौरान विदेश यात्रा या विदेश से जुड़े कार्यों में सफलता मिलेगी। व्यापार में विस्तार के अवसर बनेंगे। वहीं आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी।
तुला राशि (Tula Zodiac)
गजकेसरी राजयोग बनने से तुला राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से भाग्य और विदेश स्थान पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ मिलेगा। साथ ही आप काम- कारोबार के संबंध से यात्रा कर सकते हैं। वहीं विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी। सामाजिक कार्यों में आपकी पहचान बढ़ेगी। साथ ही इस समय आप किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।