November Monthly Rashifal: तुला – तुला राशि के जातकों को इस महीने मेहनत का फल प्राप्त होगा। कार्यक्षेत्र में पदोन्नति हो सकती है। प्रेमी जातक अपने प्रेमी या प्रेमिका से शादी करने के लिए अपने घर परिवार वालों को मनाने में कामयाब हो सकते हैं। धन संचित करने में कामयाब होंगे। हालांकि पैसों को संभाल कर रखें अन्यथा चोरी की प्रबल संभावना है। कुछ जातकों को कार्यक्षेत्र में उन्नति मिलेगी जिससे भी आपकी आमदनी बढ़ने की प्रबल उम्मीद है। गुरुजनों का साथ मिलेगा जिससे शिक्षा के क्षेत्र में आ रही परेशानियां दूर होंगी। बाहर का भोजन खाने से बचें। मानसिक शांति भंग हो सकती है। माता के स्वास्थय पर प्रभाव पड़ सकता है।
वृश्चिक – कार्यक्षेत्र में इस महीने आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। सलाह दी जाती है कि कार्यक्षेत्र में होने वाली राजनीति से दूर रहें इसके अलावा इस राशि के कारोबारी जातकों को शुभ फल प्राप्त होंगे। प्रेमी जातकों के बीच कुछ दूरियाँ आ सकती हैं। शादीशुदा लोगों के जीवन में यदि कोई परेशानी थी तो इस महीने वह दूर हो सकती है। आर्थिक पक्ष के लिहाज से इस महीने की शुरुआत काफी अच्छी रहने वाली है लेकिन फिर स्वास्थ्य की वजह से आपको मोटा पैसा खर्च करना पड़ेगा। शिक्षा के लिए समय अच्छा है। सिर, पैर और कंधों से जुड़ी कुछ समस्याएं होने की आशंका है। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।
मीन – करियर के लिहाज से मीन राशि के जातकों को इस महीने अच्छे फल प्राप्त करने के लिए अपनी बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल करना होगा। यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। वैवाहिक जीवन और प्रेम जीवन के लिए नवंबर का महीना बेहद ही सुखद रहने वाला है। आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव आने की संभावना है। मीन राशि के विद्यार्थी जातकों के लिए भी समय काफी अच्छा रहने वाला है। स्वास्थ्य के लिहाज से बात करें तो इस महीना मीन राशि के जातकों को पीठ, गले और घुटनों से संबंधित परेशानियां हो सकती हैं। मानसिक संतुष्टि प्राप्त करने की कोशिश करें। सिगरेट और शराब से जितना हो सके बचें और जीवन में योग, ध्यान, एक्सरसाइज, इत्यादि को अवश्य शामिल करें। पेट से जुड़ी समस्याएं हैं तो संतुलित भोजन करें। स्वास्थ्य का उचित ध्यान रखें।