March 2021 Monthly Rashifal: वृषभ: प्रेम संबंधों के लिए, ये समय वृषभ राशि वालों के लिए थोड़ा प्रतिकूल दिखाई दे रहा है। क्योंकि जहां प्रेम में पड़े जातक, काम में व्यस्तता के कारण अपने प्रियतम को समय देने में असक्षम होंगे। तो वहीं किसी तीसरे व्यक्ति का रिश्ते में हस्तक्षेप भी, आप दोनों के बीच ग़लतफहमी का मुख्य कारण बनेगा। यदि आप सिंगल हैं तो, समय आपके लिए उत्तम रहेगा। क्योंकि इस दौरान आप किसी कार्यक्रम के माध्यम से, किसी खास व्यक्ति से मिल सकते हैं। अगर बात करें शादीशुदा जातकों की तो, उनके लिए समय सर्वोत्तम रहेगा। क्योंकि उन्हें अपने जीवन साथी से, अपार प्रेम और रोमांस की प्राप्ति होने के प्राप्त योग बन रहे हैं।

यह महीना वृषभ राशि वालों के करियर में, उन्नति लेकर आएगा। आप इस दौरान कुछ नया करने के लिए उत्तेजित होंगे, जिससे आपके विचारों में रचनात्मकता की वृद्धि होगी। यदि आप किसी नई नौकरी के बारे में विचार कर रहे हैं तो, उसके लिए समय अनुकूल रहेगा। व्यापारी जातकों की बात करे तो, उनके लिए समय उत्तम रहेगा। खासतौर से यदि आप तरल वस्तुओं जैसे: पानी या अन्य गैस वाले पदार्थ से संबंधित व्यवसाय से जुड़े हैं तो, आपको इस दौरान किसी प्रकार का कोई सरकारी लाभ के साथ ही, अच्छा मुनाफ़ा अर्जित करने में सफलता मिलेगी।

वृषभ राशि के छात्रों को मार्च के महीने में, अपनी शिक्षा में सफलता प्राप्त होगी। क्योंकि इस दौरान वो जो भी परीक्षा देंगे, उन्हें उसमें मेहनत अनुसार ही परिणाम हासिल होंगे। स्वास्थ्य के लिहाज से, समय उत्तम रहेगा। खासतौर से यदि आप लंबे समय से किसी बड़ी बीमारी से संघर्ष कर रहे हैं, तो आपको इस दौरान अपनी उस समस्या से हमेशा-हमेशा के लिए निजात मिल सकेगी।

सिंह: प्रेम संबंधों के लिए, समय थोड़ा कम अनुकूल रहेगा। खासतौर से प्रेम में पड़े जातकों का इस माह, अपने प्रियतम को लेकर अपने घरवालों से वाद-विवाद हो सकता है। जिसका सीधा असर उनके रिश्ते पर पड़ेगा। क्योंकि संभव है कि आपके घर वाले आपके प्यार को न अपनाएं और इससे आपका दिल टूट सकता है। वहीं यदि आप सिंगल है और पिछले कई समय से अपने प्यार का इंतजार कर रहे हैं तो, आपकी यह प्रतीक्षा इस माह पूरी होने की प्रबल संभावना है। साथ ही शादीशुदा जातकों को भी, इस माह थोड़ा सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी। क्योंकि आशंका है कि जीवन साथी के साथ आपकी कुछ वाद-विवाद की स्थिति हो, जो आगे चलकर किसी बड़ी लड़ाई में बदल जाए। ऐसे में शुरुआत से ही हर विवाद की स्थिति को बढ़ने से रोके और स्वंय भी धैर्य का उदाहरण दें।

करियर के लिहाज से, सिंह राशि वाले जातकों के लिए मार्च का महीना बेहद अनुकूल रहेगा। क्योंकि इस दौरान आप अपने लक्ष्य को लेकर पूर्ण रूप से समर्पित दिखाई देंगे, जिससे आपकी उन्नति होगी। खासतौर से यदि आप नौकरी बदलने का सोच रहे हैं तो, आपको कोई बड़ा अवसर मिलने की भी संभावना है। व्यवसाय से जुड़े जातकों के लिए, महीने की शुरुआत थोड़ी थकावट भरी रहेगी। क्योंकि इस दौरान काम की अधिकता के कारण, आप खुद के लिए समय निकालने में सक्षम नहीं होंगे।

आर्थिक जीवन के लिहाज से, यह माह सिंह राशि के जातकों के लिए उत्तम रहेगा। इस दौरान आप अपना कोई पुराना ऋण या लोन चुकाने में भी सक्षम होंगे। हालांकि आपके ख़र्चों में भी वृद्धि होगी, परंतु आय का लगातार अच्छा प्रवाह होने से, आपके आर्थिक जीवन पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। मार्च में छात्रों के लिए समय, मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। क्योंकि जहां महीने की शुरुआत कुछ संघर्ष पूर्ण रहेगी, तो वहीं मध्य माह के बाद का समय परिस्थितियों में बदलाव लाएगा और आप अपने हर विषय को सही से समझने में सक्षम होंगे। मार्च महीने के दौरान सिंह राशि के जातकों को, कुछ स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं परेशान कर सकती है। खासतौर से महीने का शुरूआती भाग, आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन लेकर आएगी।

धनु: धनु राशि के प्रेम संबंधों को देखें तो, ये समय उसके लिए थोड़ा नकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। खासतौर से प्रेम में पड़े जातकों के लिए समय कठिनाइयों भरा रहेगा, क्योंकि इस दौरान आपका अपने प्रियतम से किसी न किसी बात को लेकर लगातार झगड़ा होता रहेगा। जिससे आप अपना मन अपने काम में नहीं लगा सकेंगे। साथ ही शादीशुदा जातकों के जीवन में भी, कुछ उतार-चढ़ाव की स्थिति बनने के योग हैं। इस दौरान आप अपने जीवनसाथी को संतुष्ट रखने में असफल होंगे, जिसका सीधा असर आपके दांपत्य जीवन पर पड़ेगा। ऐसे में समझदारी से हर फैसला लेते हुए, अपनी भावनाओं को काबू में रखें और हर समस्या को सुलझाने का प्रयास करते रहें।

मार्च का महीना धनु राशि के करियर में, खासा उन्नति लेकर आ रहा है। क्योंकि इस दौरान आपको भाग्य का साथ मिलेगा, जिससे आप अपने पूर्व के हर अधूरे पड़े कार्य को समय पर पूरा करते हुए, दूसरों का दिल जीत पाने में सक्षम होंगे। व्यापारी जातकों के लिए भी, समय लाभदायक रहेगा। खासतौर से यदि आप पारिवारिक व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको अपने परिवार का समर्थन प्राप्त होने के साथ ही, अलग-अलग स्रोतों से धन अर्जित करने में सफलता मिलेगी।

आर्थिक जीवन के लिहाज से, मार्च का महीना आपके लिए आरामदायक रहेगा। क्योंकि इस दौरान आप अपने धन को निवेश कर, अच्छा मुनाफ़ा अर्जित करने में सक्षम होंगे। शिक्षा के लिहाज से, धनु राशि के जातकों के लिए यह महीना थोड़ा उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। स्वास्थ्य के लिए, मार्च का महीना धनु राशि के जातकों के लिए थोड़ा प्रतिकूल दिखाई दे रहा है। क्योंकि इस दौरान गुरु बृहस्पति की दुर्बलता, आपकी सेहत पर नकारात्मक प्रभाव डालेगी। जिससे आपको शरीर में दर्द, घुटने की तकलीफ़ होने के साथ ही, मुंह से जुड़ी कोई समस्या भी हो सकती है।