March 2021 Monthly Rashifal: मेष: करियर के लिहाज से, मेष राशि वाले जातकों को इस माह अपने करियर में कुछ नया देखने को मिलेगा। जिससे जहाँ कई जातकों को प्रमोशन मिलने के योग बनेंगे तो, वहीं कई जातकों का तबादला किसी बड़े दूसरे विभाग में भी संभव है। साथ ही आपकी मौजूदा जॉब में भी आपका पद, बेहद अच्छी पोजीशन में नजर आ रहा है। यदि आप नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो, अभी आपको अपनी वर्तमान नौकरी में ही अपना बेहतर प्रदर्शन देने की सलाह दी जाती है।
यदि आप व्यापार से जुड़े हैं तो, इस दौरान आपके व्यापार का विस्तार होगा। आप अपने ग्राहकों को नई तकनीक, अपने नए विचार और रचनात्मकता के बल पर, अपने साथ जोड़ पाने में सफल होंगे। प्रेम संबंधों के लिहाज से, समय थोड़ा प्रतिकूल रहेगा। क्योंकि प्रेम में पड़े जातक, अपने प्रेमी के साथ अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने की इच्छा तो जताएंगे। परंतु उन्हें प्रियतम से उचित सहयोग न मिलने से, उनका मन थोड़ा उदास हो सकता है।
शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े जातकों के लिए, ये माह थोड़ा प्रतिकूल रहेगा। क्योंकि इस दौरान आपका लापरवाह रवैया, आपको शिक्षा से दूर करेगा। आर्थिक जीवन के लिहाज से, इस माह मेष राशि वाले जातकों को अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। स्वास्थ्य के लिहाज से मेष राशि वाले जातकों के लिए, समय सामान्य रहेगा। क्योंकि इस दौरान यूं तो आपको कोई बड़ी बीमारी परेशान नहीं करेगी, परंतु बदलता मौसम आपको कुछ छोटी-मोटी परेशानियां देता रहेगा।
मिथुन: करियर के लिहाज से, मिथुन राशि वाले जातकों को इस माह शुभ फल प्राप्त होंगे। क्योंकि आप जो भी प्रयास करेंगे, उसमें आपको भरपूर सफलता मिलेगी। आपकी पूर्व की मेहनत भी रंग लाएगी और आप पदोन्नति पाने में सक्षम होंगे। वो जातक जो किसी मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत हैं, उन्हें भी इस दौरान बेहतर परिणाम मिलने की संभावना है। क्योंकि संभव है कि आपको अपने वरिष्ठ अधिकारी से बोनस और वेतन वृद्धि के साथ ही, कोई बड़ा पुरस्कार मिले। जिससे आपका मन खुश तो होगा ही, साथ ही आप अपने लक्ष्य की ओर भी अधिक केंद्रित हो सकेंगे।
यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो, आपके द्वारा पूर्व में की गई कोई परियोजना इस समय आपको अच्छा मुनाफ़ा अर्जित करने में मदद करेगी। प्रेम संबंधों के लिए, मार्च माह का ये समय उत्तम रहेगा। खासतौर से प्रेम में पड़े जातकों को, इस दौरान अपने प्रियतम के साथ आराम और बेहतरीन पल व्यतीत करने का अवसर मिलेगा।
धन संबंधी मामलों के लिहाज से, यह महीना आपके जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव लेकर आएगा। खासतौर से इस दौरान आपको हर प्रकार के लेन-देन से बचने और, अपनी आय और ख़र्चों के बीच सही संतुलन बैठाने की आवश्यकता होगी। मिथुन राशि के छात्रों के लिए, समय थोड़ा कम अनुकूल दिखाई दे रहा है। क्योंकि इस दौरान महीने की शुरुआत में, आपकी एकाग्रता भंग होगी और इस कारण आप अपना मन पढ़ाई की ओर केंद्रित रख पाने में सक्षम नहीं होंगे। सेहत के लिहाज से, मार्च का महीना मिथुन राशि के जातकों के लिए प्रतिकूल परिणाम दर्शा रहा है। क्योंकि इस दौरान आपको अत्यधिक तनाव, चिंता और अवसाद होने के आसार हैं।
मकर: मकर राशि के जातकों का करियर, मार्च के महीने में अपने शिखर पर होगा। जिससे आप जिस भी कार्य की ज़िम्मेदारी लेंगे, उसे पूरी निष्ठा के साथ पूरा करने में सक्षम होंगे। खासतौर से यह समय मल्टीनेशनल कंपनी में कार्य जातकों के लिए, सबसे अधिक उत्तम रहने वाला है। क्योंकि इस दौरान विदेश में नौकरी का भी आपको कोई बड़ा अवसर मिल सकता है, जिससे उनकी आमदनी वृद्धि होने के साथ ही, उनका रुतबा भी बढ़ेगा।
व्यापारी जातकों के लिए समय सामान्य से बेहतर रहेगा। खासतौर से शिक्षा, कानून, यात्रा और पर्यटन, रियल स्टेट एजेंट और कृषि वस्तु से संबंधित विषय से जुड़े जातकों को, इस दौरान सबसे अधिक उत्तम परिणाम मिलने के योग बनेंगे। मकर राशि के प्रेम संबंधों को देखें तो, उसके लिए यह महीना थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। खासतौर से यदि आप शादीशुदा हैं तो, आपको इस दौरान जीवनसाथी से विवाद का सामना करना पड़ सकता है।
मकर राशि के जातकों के लिए, मार्च का महीना आर्थिक पक्ष के लिहाज से कुछ उथल-पुथल रहने वाला है। क्योंकि इस दौरान आपके खर्चे अधिक होंगे, परंतु आपकी आमदनी में वृद्धि न होने से आपके ऊपर किसी ऋण या कर्ज का बोझ भी बढ़ सकता है। इस राशि के छात्रों के लिए भी, यह समय उत्तम परिणाम दर्शा रहा है। क्योंकि इस दौरान आपकी इच्छाशक्ति और ज्ञान में वृद्धि होगी, जिससे आप हर पाठ को सही से सीखने में सक्षम होंगे। स्वास्थ्य जीवन के लिहाज से, मकर राशि के जातकों को मार्च महीने की शुरुआत में कुछ स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से दो-चार होना पड़ेगा। हालांकि मध्य समय के बाद स्थितियाँ बेहतर होंगी