Monthly Horoscope June 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जून माह काफी खास होने वाला है, क्योंकि इस माह कई ग्रह राशि परिवर्तन करने के साथ-साथ कई राजयोग का निर्माण कर रहे हैं। बता दें कि माह की शुरुआत में ही यानी 1 जून को मंगल मेष राशि में प्रवेश कर रहे हैं। जहां पर बुध के साथ युति हो रही है। इसके साथ ही वृषभ राशि में गुरु के साथ शुक्र और सूर्य भी बैठे हुए है। जिसके कारण शुक्रादित्य, गुरु आदित्य और गजलक्ष्मी योग का निर्माण हो रहा है। इसके साथ ही जून के मध्य में सूर्य राशि परिवर्तन करके मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इसके साथ ही केतु कन्या और राहु मीन राशि में विराजमान रहेंगे। इसके साथ ही बुध भी इस राशि में आ जाएंगे, जिससे बुधादित्य योग बनेगा। इसके अलावा शुक्र भी 12 जून को इस राशि में आ जाएंगे, जिससे त्रिग्रही योग के साथ शुक्रादित्य और लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होगा। एक साथ इतने शुभ योग बनने से जून माह में कुछ राशियों की किस्मत सातवें आसमान पर होगी। आइए जानते हैं 12 राशियों में से किन राशियों को मिलेगा सबसे अधिक लाभ…
वृषभ राशि (Vrishabha Zodiac)
वृषभ राशि के जातकों के लिए जून माह किसी वरदान से कम साबित नहीं होगा। इस राशि के जातकों के रुके काम पूरे होंगे। इसके साथ ही आप अपनी मेहनत के बल पर अपने लक्ष्य को पाने में कामयाब हो सकते हैं। छात्रों की बात करें, तो अपनी बुद्धि और लगन से आगे बढ़ेंगे। नौकरीपेशा जातकों को भी लाभ मिलने के आसार पूरे नजर आ रहे हैं। किसी भी निर्णय को लेने से पहले किसी अनुभवी से सलाह जरूर लें। इससे आपको असीम सफलता हासिल होगी। सेहत भी अच्छा रहने वाला है। भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, जिससे आप हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते हैं। घर, संपत्ति आदि खरीद सकते हैं। इसके साथ ही भवन निर्माण का काम शुरू कर सकते हैं।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
मिथुन राशि के जातकों के लिए भी जून माह काफी अच्छा जाने वाली है। इस राशि में लग्न भाव में बुध और सूर्य के साथ-साथ शुक्र भी रहेंगे। ऐसे में कई शुभ राजयोग का भी निर्माण होगा। इस राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ होगा। लंबे समय से रुके काम पूरे होंगे। इसके साथ की कर्ज से छुटकारा मिलने के साथ-साथ अपार धन की प्राप्ति होगी। इतना ही नहीं भविष्य के लिए भी बचत करने में भी कामयाब हो सकते हैं। आपके काम को देखते हुए अप्रेजल के साथ-साथ पदोन्नति होगी। उच्च अधिकारी आपका काम देखते हुए कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकता है। अब ये आपके ऊपर है कि आप किस तरह इसे निभा पाते हैं। विदेश जाने की सोच रहे हैं, तो जून माह में ये सपना भी पूरा हो सकता है। माता-पिता का पूरा सहयोग मिलेगा। इसके साथ ही परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। लव लाइफ अच्छी जाने वाली है। वैवाहिक जीवन में चली आ रही समस्याएं भी अब समाप्त हो सकती है।
मकर राशि (Mithun Zodiac)
मकर राशि के जातकों के लिए भी जून माह काफी अच्छा जाने वाला है। लंबे समय से रुके काम पूरे होने के साथ-साथ अपने लक्ष्य को पाने में कामयाब हो सकते हैं। परिवार के बीच लंबे समय से चली आ रही समस्या अब समाप्त हो सकती है। भाग्य का आपका साथ देंगी। इसके साथ ही आप अपने काम से सहकर्मियों और वरिष्ठों का सहयोग पा सकते हैं। इसके साथ ही आपके काम को देखते हुए पदोन्नति, बोनस आदि मिल सकता है। व्यापार भी अच्छा चलने वाला है। शत्रुओं के ऊपर विजय प्राप्त होगी। इसके साथ ही छात्रों को भी लाभ मिलने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।