Monthly Lucky Zodiac July 2025: ग्रेगोरियन कैलेंडर में सातवां महीना जुलाई का होता है। ज्योतिष शास्त्र में इस माह को काफी खास माना जा रहा है, क्योंकि इस माह कई बड़े ग्रहों की स्थिति में बदलाव देखने को मिलने वाला है। जहां ग्रहों के राजा सूर्य माह के मध्य में सिंह राशि में प्रवेश करने वाले हैं। इस माह की शुरुआत आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि, पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र के साथ हो रही है और समापन चित्रा नक्षत्र में शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि के साथ हो रहा है। ऐसे में कई राशियों के जीवन में खुशियां ही खुशियां ही लेकर आ सकता है। आइए जानते हैं जुलाई माह में कौन ही हो सकती है लकी राशियां…
ग्रहों की स्थिति की बात करें, तो देवताओं के गुरु बृहस्पति मिथुन राशि में अस्त अवस्था में विराजमान होंगे और 9 जुलाई को इसी राशि में उदित हो जाएंगे। इसके साथ ही 13 जुलाई को शनि मीन राशि में वक्री हो जाएंगे। 16 जुलाई को सूर्य कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे। ग्रहों के युवराज बुध 18 जुलाई को कर्क राशि में वक्री और 24 जुलाई को इसी राशि में अस्त हो जाएंगे। मंगल माह के अंत यानी 28 जुलाई को कन्या राशि में प्रवेश कर जाएंगे और दैत्यों के गुरु शुक्र मिथुन राशि में 26 जुलाई को प्रवेश कर जाएंगे।
तुला राशि (Libra Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए जुलाई माह काफी अनुकूल हो सकता है। करियर के क्षेत्र की बात करें, तो आपको अच्छी उन्नति के साथ काम की सराहना मिल सकती है। आप अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हो सकते हैं। बिजनेस में भी काफी अच्छे नए अवसर मिल सकते हैं। शिक्षा के क्षेत्र की बात करें, तो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। शनि इस राशि के छात्रों के ऊपर खास कृपा डालेंगे। वैवाहिक जीवन की बात करें, तो पार्टनर के साथ चली आ रही गलतफहमियां दूर हो सकती है। दांपत्य जीवन में खुशियां बनी रहेगी। परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा वक्त बीतेगा। आर्थिक स्थिति की बात करें, तो लंबे समय से अटका हुआ पैसा वापस मिल सकता है। नौकरीपेशा जातकों के वेतन में वृद्धि हो सकती है। इसके अलावा व्यापार के माध्यम से काफी मुनाफा कमा सकते हैं। गुरु बृहस्पति की कृपा से सेहत अच्छी रहने वाली है।
मकर राशि (Capricorn Zodiac)
इस राशि के जातकों के ऊपर शनि के साथ-साथ सूर्य की विशेष कृपा हो सकती है। इस राशि के जातकों के ऊपर शुक्र की कृपा होगी, जिससे करियर के क्षेत्र में काफी लाभ मिल सकता है। वरिष्ठ अधिकारियों से अच्छे संबंध बन सकते हैं, जिससे आपको काफी तरक्की मिल सकती है। इसके साथ ही आपके काम से उच्च अधिकारी प्रसन्न हो सकते हैं। व्यापार में आपके द्वारा बनाई गई रणनीति कामयाब हो सकती है। आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहने वाली है। आकस्मिक धन लाभ के योग बन रहे हैं। इसके साथ ही पैसों की बचत करने में कामयाब हो सकते हैं। लव लाइफ अच्छी जाने वाली है। पार्टनर के साथ अच्छा वक्त बीतेगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। लेकिन अपने खानपान का ध्यान रखें।
मीन राशि (Pisces Zodiac)
इस राशि में लग्न भाव में शनि वक्री होने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को जुलाई माह में मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। करियर के क्षेत्र में आपके द्वारा की जा रही मेहनत का फल मिल सकता है। उच्च अधिकारी प्रसन्न होंगे। वहीं व्यापार को लेकर थोड़ा सतर्क होने की जरूरत है। आपके द्वारा सही समय पर निर्णय न लेने से आपको भारी नुकसान हो सकता है। उच्च शिक्षा पाने का सपना पूरा हो सकता है। आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। लेकिन बेकार के खर्चों से बचकर रहें। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
मिथुन राशि (Gemini Zodiac)
जुलाई माह के आरंभ में सूर्य, गुरु और बुध मिथुन राशि में रहने वाले हैं। इसके साथ ही गुरु बृहस्पति आपको मिले-जुले परिणाम दे सकते हैं। करियर के क्षेत्र में आपको अप्रत्याशित लाभ देखने को मिल सकते हैं। काम के सिलसिले में यात्राएं कर सकते हैं। इनसे आपको लाभ मिल सकता है। व्यापार के क्षेत्र में भी आप अपने टारगेट पूरे कर सकते हैं। आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। बिजनेस के माध्यम से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। नौकरी में भी बोनस या फिर इंसेंटिव मिलने के योग बन रहे हैं। परिवार के बीच चली आ रही समस्याएं समाप्त हो सकती है। लव लाइफ अच्छी रहेगी। स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानियां आ सकती है। ऐसे में खानपान और लाइफस्टाइल का खास ख्याल रखें।
मेष राशि (Aries Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए जुलाई माह काफी क्षेत्रों में सकारात्मक फल दे सकता है। करियर के क्षेत्र की बात करें, विदेश में नौकरी करने के मौका मिल सकता है। व्यापार में आपके द्वारा बनाई गई रणनीति के माध्यम से भी आप सफल हो सकते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में ही लाभ मिल सकता है। आपकी रुचि नए नए विषयों में हो सकती है। आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। बेवजह खर्च से निजात मिल सकती है। इसके साथ ही पैसों की बचत करने में कामयाब हो सकते हैं। सेहत का खास ख्याल रखें, तो बेहतर होगा।
Diwali 2025 Date: कब है दिवाली? जानें सही तारीख, लक्ष्मी पूजा मुहूर्त और दीपावली कैलेंडर
जून माह के तीसरे सप्ताह सूर्य राशि परिवर्तन करके मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे, जिससे बुधादित्य और गुरु आदित्य योग का निर्माण करेंगे। इसके अलावा अन्य ग्रहों की बात करें, तो मंगल-केतु सिंह राशि, शनि मीन, राहु कुंभ, शुक्र मेष राशि में विराजमान होंगे। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव देखने को मिलने वाला है। टैरो गुरु मधु कोटिया के अनुसार, टैरो के मुताबिक ये सप्ताह कुछ राशियों का खास हो सकता है। जानें साप्ताहिक टैरो राशिफल