Jyotish Upay For Money Saving: अकसर आपने देखा होगा कि कई लोगों की आमदनी कम होने के बाद भी वे लोग पैसा बचा लेते हैं। तो वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो आमदनी ज्यादा होने के बाद भी सेविंग नहीं कर पाते। जिससे उनके पास धन की कमी बनी रहती है। हालांकि पैसों की सेविंग आपके मैनेजमेंट पर निर्भर करती है लेकिन कई बार सेविंग का सोचने के बाद भी फिजूल में पैसे खर्च हो जाते हैं। जानिए ऐसा क्यों होता है और इसके क्या उपाय हैं…
धन की बचत के लिए कौन सा ग्रह जिम्मेदार? ज्योतिष अनुसार धन की बचत के लिए बुध ग्रह जिम्मेदार होता है। अगर कुंडली में ये ग्रह कमजोर है तो पैसों की सेविंग आप नहीं कर पायेंगे। इसके अलावा कुंडली में छठवें स्थान का स्वामी ग्रह भी अगर खराब है तो भी आप चाहकर भी पैसे नहीं बचा पाएंगे। ऐसे लोगों का किसी न किसी कारण पैसा पानी की तरह बहता चला जाता है।
धन की बचत के उपाय: धन की बचत करना चाहते हैं तो ज्योतिषीय सलाह से पन्ना या पुखराज की अंगूठी पहन सकते हैं। पैसों की बचत के लिए बुध और बृहस्पति ग्रह को मजबूत करने के उपाय करें। साथ ही हर शनिवार किसी गरीब व्यक्ति को दान करें। घर परिवार में खुशी का माहौल बनाए रखें। घर की सफाई रखें। काले कुत्ते को प्रत्येक शनिवार सरसों के तेल से चुपड़ी रोटी खिलाएं। ज्योतिष अनुसार हर पूर्णिमा के दिन सुबह पीपल को जल दें और लक्ष्मी मंत्र की एक माला का जप करें। ऐसा करने से पैसे बचने लगेंगे। मां लक्ष्मी की विधि विधान रोजाना पूजा करें।
ऐसा करने से धन का होता है नाश: घर में अंधेरा होने के बाद झाड़ू न लगाएं और न ही कूड़ा बाहर फेंके। कभी घर में उल्टा झाड़ू न रखें। काले तिल परिवार के सदस्यों के सिर से सात बार उतार कर घर के उत्तर दिशा में फेंक दें। इससे धन हानि से बचा जा सकता है। परिवार के किसी भी सदस्य के घर से बाहर जाने के बाद झाड़ू न लगाएं। गुरुवार को घर में पोछा न लगाएं। इससे मां लक्ष्मी के नाराज होने की मान्यता है।
