Money Hand Line Prediction: वैसे तो आप जीवन में कितने सफल और आर्थिक तौर पर मजबूत रहेंगे ये आपकी मेहनत पर निर्भर करता है। लेकिन ज्योतिष अनुसार मेहनत के साथ-साथ किस्मत का साथ मिलना भी जरूरी है। कई बार देखा जाता है कि कड़ी मेहनत के बाद भी वो सफलता नहीं मिल पाती जिसके आप हकदार थे। हस्तरेखा शास्त्र में हाथ की उन रेखाओं के बारे में बताया गया है जो आपके सफल होने या अमीर बनने के बारे में बताती है।

– हस्तरेखा शास्त्र में रिंग फिंगर और सबसे छोटी उंगली के नीचे सीधी रेखा को धन की रेखा कहा जाता है। जिस व्यक्ति के हाथ में इस जगह पर ऐसी कई रेखाएं सीधी और स्पष्ट नजर आती हैं तो इसका मतलब आप अपनी समझदारी से खूब पैसे कमाएंगे।

– अगर आपकी सूर्य रेखा भी सीधी और स्पष्ट है तो इसका मतलब आप अपनी लाइफ में खूब धन और प्रसिद्धि कमाएंगे।

– यदि आपकी सूर्य रेखा से कोई शाखा निकलकर छोटी उंगली की तरफ बढ़ रही हो तो इसका मतलब आप काफी बिजनेस माइंडेड हैं और आपको हमेशा मदद मिलती रहेगी। आप धन एकत्रित करने में माहिर होंगे।

– अगर सूर्य रेखा से निकली हुई शाखा मनी लाइन और सूर्य लाइन से एक साथ मिलती है तो मतलब आपको अचानक से धन की प्राप्ति हो सकती है। आपको सफलता अचानक मिलेगी।

– अगर आपकी मनी लाइन सीधी नहीं बल्कि टेढ़ी-मेढ़ी है तो इसका मतलब आपके हाथ में धन कभी नहीं टीकेगा। आपको अपने करियर में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। लेकिन अगर आप कड़ी मेहनत करेंगे तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी।

– अगर आपकी हाथ में मनी रेखा टेढ़ी-मेढ़ी होने के साथ रुक-रुक कर भी बनी हुई है तो आप धन संबंधी मामलों को लेकर लकी नहीं है। नौकरी हो या फिर बिजनेस आपको इन दोनों में ही बड़ी कठिनाइयां फेस करनी पड़ेगी। ऐसे में आपको धैर्य रखने की जरूरत पड़ेगी।

– अगर आपके हाथ में धन रेखा और सूर्य रेखा को कोई रेखा काट रही है तो आप दुष्ट प्रकृति के व्यक्तियों या अपने अंडर काम करने वाले लोगों से सावधान रहें नहीं तो ये आपकी प्रतिष्ठा और समृद्धि को ठेस पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं।