करियर राशिफल 11 जून: कन्या: सेहत को देखभाल की ख़ास ज़रूरत है। ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने और चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें। ज़रुरत से ज़्यादा दोस्ताना बर्ताव करने वाले अजनबियों से पर्याप्त दूरी बनाए रखें। रोमांटिक ज़िन्दगी में बदलाव मुमकिन है। बेहतर कामकाज के चलते आपको तारीफ़ मिल सकती है। मौज-मस्ती के लिए घूमना संतोषजनक रहेगा। आपका जीवनसाथी हाल में हुई खटपट को भुलाकर अपने अच्छे स्वभाव का परिचय देगा। यह दिन दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ शॉपिंग पर जाने का है। बस अपने ख़र्चों पर थोड़ी नज़र रखें।

तुला: किसी दोस्त की ज्योतिषीय सलाह आपकी सेहत के लिए काफ़ी उपयोगी रहेगी। समूहों में शिरकत दिलचस्प, लेकिन ख़र्चीली रहेगी, ख़ास तौर पर अगर आप दूसरों पर ख़र्च करना नहीं बन्द करेंगे तो। घर में तालमेल बनाए रखने के लिए साथ में मिलकर काम करें। अगर आप खुले दिल से अपनी बात रखें, तो आपकी मोहब्बत आज आपके सामने प्यार के फ़रिश्ते के रूप में आएगी। कार्यक्षेत्र में प्रगतिशील और बड़े बदलाव करने में सहकर्मी आपका पूरा सहयोग करेंगे। आपको भी तेज़ी से क़दम उठाने के लिए तैयार रहना चाहिए। मातहतों को कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित करना सकारात्मक परिणाम देगा। अपनी ख़ासियत और भविष्य की योजनाओं पर फिर से सोचने का समय। ऐसा लगता है कि आपका जीवनसाथी आपसे निराश है और आपको यह बात मालूम होने वाली है। अगर आप अपने दिन को ज़रा बेहतर व्यवस्थित करें, तो अपने खाली समय का पूरा सदुपयोग कर काफ़ी काम कर सकते हैं।

मीन: किसी पुराने दोस्त से मुलाक़ात आपका मन ख़ुश कर देगी। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। मुहब्बत की टीस आज रात आपको सोने नहीं देगी। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। उन लोगों पर नज़र रखें जो आपको ग़लत राह पर ले जा सकते हैं या फिर ऐसी जानकारी दे सकते हैं जो आपके लिए नुक़सानदेह साबित हो सकती है। आज आप महसूस करेंगे कि जीवनसाथी के साथ की एहमियत कितनी हे। अनुशासन सफलता की अहम सीढ़ी होती है। घर के सामान को व्यवस्थित ढंग से लगाने से जीवन में अनुशासन की शुरुआत कर सकते हैं।

मिथुन, कर्क और सिंह राशि के जातकों का आज का दिन कैसा रहेगा, यहां देखें

वृश्चिक, मकर और कुंभ राशि के लोगों के प्रेम जीवन पर क्या है सितारों का प्रभाव, ऐसे समझें

कैसा रहेगा मेष, वृष और धनु राशि वालों का स्वास्थ्य, यहां पढ़ें

परेशान? आप पंडित जी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपनी कुंडली बनवा सकते हैं ।