Mohini Ekadashi 2025: हिंदू धर्म में मोहिनी एकादशी का विशेष महत्व है। वैदिक पंचांग अनुसार यह पर्व हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा-अर्नचा की जाती है। साथ ही उनके निमित्त व्रत रखा जाता है। मान्यता है इस दिन व्रत रखने से सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं। साथ ही जीवन में धन- समृद्धि का वास बना रहता है। वहीं इस साल मोहिनी एकादशी का व्रत 8 मई को रखा जाएगा। आइए जानते हैं मोहनी एकादशी तिथि और शुभ मुहूर्त…
मोहिनी एकादशी तिथि 2025
पंचांग के मुताबिक वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 07 मई को सुबह 10 बजकर 18 मिनट पर आरंभ होगी और 08 मई को दोपहर 12 बजकर 28 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में मोहनी एकादशी 08 मई को मनाई जाएगी।
मोहिनी एकादशी शुभ मुहूर्त और पारण समय
मोहनी एकादशी पर दोपहर 02 बजकर 32 मिनट से 03 बजकर 26 मिनट तक विजय मुहूर्त रहेगा। वहीं मोहिनी एकादशी का पारण 09 मई को किया जाएगा। इस दिन पारण का समय सुबह 05 बजकर 34 मिनट से लेकर 08 बजकर 16 मिनट तक है।
पंचांग
- सूर्योदय – सुबह 05 बजकर 35 मिनट पर
- सूर्यास्त – शाम 07 बजकर 01मिनट पर
- चन्द्रोदय- दोपहर 03 बजकर 22 मिनट पर
- चन्द्रास्त- देर रात 03 बजकर 30 मिनट पर
- ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 04 बजकर 10 मिनट से 04 बजकर 53 मिनट तक
- विजय मुहूर्त – दोपहर 02 बजकर 32 मिनट से 03 बजकर 26 मिनट तक
- गोधूलि मुहूर्त – शाम 06 बजकर 59 मिनट से 07 बजकर 21 मिनट तक
- निशिता मुहूर्त – रात्रि 11 बजकर 56 मिनट से 12 बजकर 39 मिनट तक
मोहिनी एकादशी महत्व
मोहिनी एकादशी के दिन जो व्यक्ति व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा- अर्चना करता है, उसे अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। इस व्रत के प्रभाव से प्राणी भगवान विष्णु की कृपा से सभी प्रकार के मोह बंधनों एवं पापों से छूट कर अंत में वैकुण्ठ धाम को जाते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार इसी तिथि पर समुद्र मंथन के दौरान अमृत निकला था तब भगवान विष्णु ने दैत्यों से इसकी रक्षा करने के लिए मोहिनी का रूप धारण किया था।
