Mohini Ekadashi 2019 Timing: मोहिनी एकादशी वैशाख शुक्ल की एकादशी को मनाई जाती है। वैशाख मास में पड़ने वाली यह एकादशी अन्य सभी एकादशी में श्रेष्ठ और पुण्यदायी मानी गई है। कहते हैं कि इस एकादशी के व्रत से व्रती मोह-माया से ऊपर उठ जाता है और मोक्ष को प्राप्त करता है। साल 2019 में मोहिनी एकादशी 15 मई, बुधवार को पड़ रही है और इसके निमित्त व्रत भी इसी दिन रखा जाएगा। आगे जानते हैं इस बार मोहिनी एकादशी का शुभ मुहूर्त क्या है? और किस दिन इस एकादशी का पारण किया जाएगा?

विष्णु पुराण के अनुसार वैशाख शुक्ल एकादशी के दिन ही भगवान विष्णु ने मोहिनी का रूप धारण किया था। भगवान विष्णु ने समुद्र मंथन के दौरान प्राप्त हुए अमृत को देवताओं में बांटने के लिए मोहिनी का रूप धारण किया था। ऐसा कहा जाता है कि जब समुद्र मंथन हुआ तो अमृत प्राप्ति के बाद देवताओं और असुरों के बीच इसे पाने के लिए आपाधापी मच गई थी। चूंकि ताकत के बल पर देवता असुरों को हरा नहीं सकते थे। इसलिए चालाकी से भगवान विष्णु ने मोहिनी का रूप धारण कर असुरों को अपने मोहपाश में बांध लिया और सारे अमृत को देवताओं के बीच बांट दिया गया।

जिसके बाद देवताओं ने अमरत्व प्राप्त किया। वैशाख शुक्ल एकादशी के दिन चूंकि यह सारा घटनाक्रम हुआ इस कारण इस एकादशी को मोहिनी एकादशी कहा जाता है। वहीं पद्मपुराण के अनुसार इस एकादशी की पूजा विधि-विधान से करने पर मनुष्य के द्वारा पूर्व में किए हुए सारे पाप नष्ट हो जाते हैं। साथ ही घर-परिवार में सामंजस्य और खुशियां बनी रहती है।

मोहिनी एकादशी शुभ मुहूर्त और पारण का समय

  • एकादशी तिथि प्रारंभ- 14 मई 2019 को 12:59 बजे
  • एकादशी तिथि समाप्त- 15 मई 2019 को 10:35 बजे
  • पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय- 08:15
  • 16 मई के दिन पारण (व्रत तोड़ने का) समय- 05:34 से 08:15