Pitra Dosh Upay: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य साल में 12 बार राशि परिवर्तन करते हैं। ऐसे में वह हर मास किसी न किसी राशि में प्रवेश करते हैं। उन्हें एक राशि में दोबारा आने में पूरा एक साल लगता है। इसे संक्रांति के नाम से जानते हैं। ऐसे ही करीब एक साल बाद सूर्य मेष राशि में प्रवेश करने वाले हैं। इसलिए इसे मेष संक्रांति कहा जाएगा।

मेष संक्रांति के दिन भगवान सूर्य की विधिवत पूजा करने के साथ मंत्रों का जाप करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही किसी व्यक्ति की कुंडली में पितृदोष है, तो मेष संक्रांति के दिन कुछ उपाय करके इससे मुक्ति पा सकते हैं। जानिए पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए मेष संक्रांति पर करें कौन से उपाय।

माना जाता है कि जिस व्यक्ति की कुंडली में पितृ दोष होता है, तो उन्हें संतान सुख नहीं मिल पाता है। इसके साथ ही धन हानि, परिवार में kलह के साथ-साथ घर का कोई न कोई सदस्य बीमार पड़ा रहता है। इसके साथ ही विवाह में किसी न किसी तरह की अड़चन आती रहती है।

मेष संक्रांति 2023 पुण्यकाल

पंचांग के अनुसार, सूर्य 14 अप्रैल को दोपहर 2 बजकर 59 मिनट पर मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे। इसके साथ ही खरमास भी समाप्त हो जाएंगे। मेष संक्रांति का पुण्यकाल सुबह 10 बजकर 59 मिनट से सूर्यास्त तक रहेगा।

क्या है पितृ दोष?

शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार सही तरीके  से न किया जाए या फिर उस व्यक्ति की अकाल मृत्यु हो जाए, तो उस व्यक्ति से जुड़े परिवार को पितृ दोष का सामना करना पड़ता है। यह सिर्फ एक पीढ़ी ही नहीं बल्कि पीढ़ी दर पीढ़ी चलता रहता है।

पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए करें ये उपाय

चढ़ाएं पीपल में जल

मेष संक्रांति के दिन पीपल या बरगद के पेड़ में जल चढ़ाना चाहिए, साथ ही फूल, अक्षत, दूध, गंगाजल और काले तिल भी चढ़ाएं। ऐसा करना करने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है।

जलाएं दीपक

मेष संक्रांति से लेकर नियमित रूप से शाम के समय दक्षिण दिशा की ओर जलाएं।

करें तर्पण

पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए मेष संक्रांति के दिन पितरों का तर्पण करना भी लाभकारी होगा।

चढ़ाएं चावल

घर में एक मिट्टी का घड़ा रखना चाहिए। इसके साथ ही मेष संक्रांति, अमावस्या आदि के दिन हाथ में थोड़ा चावल लेकर पितरों से कामना करते हुए घड़े के पास इन्हें अर्पित कर देना चाहिए।

करें इन चीजों का दान

मेष संक्रांति के दिन मिट्टी का घड़ा, अनाज, कपड़े आदि चीजों का दान करना चाहिए।