Aries Yearly Horoscope 2026, Mesh Varshik Rashifal (मेष वार्षिक राशिफल 2026): नया साल 2026 जल्द ही आरंभ होने वाला है। नए साल में ग्रहों की स्थिति की बात करें, तो गुरु आरंभ में ही हंस राजयोग से लेकर गजकेसरी राजयोग का निर्माण कर रहे हैं। इस राशि में शनि द्वादश भाव में रहेंगे, जिससे इन राशियों को शनि की साढ़े साती का पहला चरण चल रहा है। इसके साथ ही गुरु बृहस्पति मेष राशि के भाग्य स्थान के स्वामी होकर अतिचारी गति से चल रहे है। इसके साथ ही अतिचारी बृहस्पति की दृष्टि अत्यंत शक्तिशाली मानी जाती है। ऐसे में इस राशि के जातकों को कई मुश्किलों से बचा सकती है। इस राशि के तीसरे, चौथे और पांचवें भाव में गुरु विराजमान रहेंगे। इसके साथ ही राहु तीसरे भाव में विराजमान होंगे। ऐसे में नया साल इस राशि के जातकों को इससे घर-जमीन, वाहन, संपत्ति, नौकरी और समृद्धि के योग मजबूत करेगा। असंभव चीजें संभव कर पाने में सफल होंगे। हर क्षेत्र में अपार सफलता हासिल हो सकती है। ज्योतिषी सलोनी चौधरी से जानते हैं मेष राशि के जातकों के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजनेस, नौकरी से लेकर दांपत्य जीवन आदि के क्षेत्रों में कैसा बीतेगा नया साल 2026….

Taurus Yearly Horoscope 2026: वृषभ राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा नया साल, जानें करियर, कारोबार, सेहत और दांपत्य जीवन का हाल

यह वर्ष मेष राशि वालों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। वर्ष के मध्य से समय विशेष रूप से अनुकूल रहेगा। बृहस्पति, शनि और राहु–केतु की स्थितियां इस अवधि में मेष जातकों को उल्लेखनीय लाभ प्रदान कर सकती हैं। बृहस्पति की कृपा से आप अनेक प्रकार की कठिनाइयों चाहे वह ऑनलाइन धोखाधड़ी हो, विवाद या झगड़े हों, चोट का भय हो या मानसिक तनाव से सुरक्षित रह सकते हैं। इस दौरान कुछ नकारात्मक लोग आपको गलत दिशा में ले जाने की कोशिश कर सकते हैं, इसलिए गलत संगति से दूरी बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है।

इस समय मेष राशि के जातक कानूनी मामलों, स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं, अनावश्यक खर्च, भ्रम या गलत सलाह जैसी उलझनों का सामना कर सकते हैं। फिर भी जिन पर बृहस्पति की दृष्टि अनुकूल है, वे इन सभी कठिनाइयों को पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ेंगे। विशेषकर जिन लोगों की महादशा सूर्य, चंद्र, मंगल, राहु, बृहस्पति या शनि की चल रही है, उन्हें अत्यंत शुभ परिणाम मिल सकते हैं। कई जातकों ने शनि की महादशा में घर या भूमि खरीदी होगी, राहु की दशा में बड़े कार्य पूरे किए होंगे और बृहस्पति की दशा में विदेश यात्राएँ भी की होंगी।

2026 मेष राशि के जातकों के लिए कई मायनों में परिवर्तन और प्रगति का वर्ष साबित होगा। यह साल आपके करियर और व्यक्तिगत जीवन में नई ऊर्जा और अवसर लेकर आएगा। ग्रहों की स्थिति के अनुसार यह साल आपके आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और निर्णय लेने की शक्ति को बढ़ावा देगा।

मेष राशि के जातकों का नए साल में कैसा होगा करियर

करियर के मामले में 2026 आपके लिए काफी अनुकूल रहेगा। वर्ष की शुरुआत में कार्यक्षेत्र में कुछ चुनौतियाँ आ सकती हैं, लेकिन आपकी मेहनत और लगन से आप उन्हें पार कर पाएंगे। जून और जुलाई के महीने में कार्यक्षेत्र में विशेष सफलता और मान्यता मिलने की संभावना है। यदि आप नौकरी बदलने या पदोन्नति पाने के इच्छुक हैं, तो यह समय आपके लिए उत्तम रहेगा। अपने सहकर्मियों और वरिष्ठों के साथ तालमेल बनाए रखना महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि टीम वर्क आपके करियर में सहायक साबित होगा। नया प्रोजेक्ट या जिम्मेदारी मिलने से आपकी कार्यकुशलता और नेतृत्व क्षमता निखरेगी।

करियर भाव के स्वामी शनि पर बृहस्पति का सकारात्मक प्रभाव बना रहेगा, जिससे कई कार्य अपेक्षाकृत आसान हो सकते हैं। लेकिन 20 जनवरी से 17 मई तक शनि पर किसी भी ग्रह का प्रभाव नहीं रहेगा, जिसके कारण आपको अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। इस अवधि में किसी भी तरह का जोखिम लेना उचित नहीं होगा। 17 मई से 9 अक्टूबर के बीच व्यापार में प्रगति और वृद्धि की संभावना बनती है, लेकिन 9 अक्टूबर के बाद परिस्थितियाँ फिर से चुनौतीपूर्ण हो सकती हैं। कुल मिलाकर यह वर्ष आपसे लगातार कड़ी मेहनत करवाएगा, हालांकि प्रयासों की तुलना में परिणाम कुछ कमजोर रह सकते हैं।

मेष राशि के जातकों का नए साल में कैसा होगा बिजनेस

बिजनेस करने वाले मेष जातकों के लिए यह साल निवेश और विस्तार के दृष्टिकोण से शुभ रहेगा। नए साझेदारियों और परियोजनाओं में भाग लेने का समय अनुकूल है। हालांकि, वित्तीय फैसले लेते समय सोच-समझकर काम करें और बड़े जोखिम लेने से बचें। अगस्त और सितंबर के महीने में आर्थिक लाभ की संभावनाएँ बढ़ेंगी। नए अवसर आपके लिए लाभकारी हो सकते हैं, परंतु समझदारी से निर्णय लेना आवश्यक है।

2 जून 2026 से पहले बृहस्पति की दृष्टि अत्यंत लाभदायक बनी रहेगी और पुराने रुके हुए काम तेजी से पूरे होने लगेंगे। लंबित परियोजनाओं में गति आएगी। जिनके पास भूमि या संपत्ति नहीं है, उनके लिए इस वर्ष इसके प्राप्त होने की प्रबल संभावना है। बृहस्पति मेष राशि के चतुर्थ भाव में उच्च होकर प्रवेश करेंगे और हंस योग तथा गजकेसरी योग का निर्माण करेंगे। यह समय अत्यंत भाग्यशाली रहेगा, जिससे घर–जमीन, वाहन, संपत्ति, नौकरी और समृद्धि के योग मजबूत होंगे। शनि की साढ़ेसाती के बावजूद बृहस्पति की अनुकूल दृष्टि “फायर ब्रिगेड” की तरह सभी विपत्तियों को शांत करेगी। बृहस्पति धर्म के संरक्षक हैं और जब भी वे उच्च राशि में आते हैं, संसार में सकारात्मक परिवर्तन लाते हैं। वर्ष 2026 में भी उनका यही प्रभाव मेष राशि पर अत्यंत शुभ फल प्रदान करेगा।

मेष राशि के जातकों का नए साल में कैसा होगा स्वास्थ्य

स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से 2026 में शुरुआती महीनों में कुछ चुनौतियाँ आ सकती हैं। तनाव, आंखों और शुगर संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। व्यायाम और संतुलित आहार पर विशेष ध्यान दें। मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत रखने के लिए ध्यान और योग का सहारा लें। साल के मध्य से स्वास्थ्य में सुधार आएगा और आप ऊर्जावान महसूस करेंगे। यात्रा या व्यस्तता के कारण थकान हो सकती है, इसलिए समय पर आराम और नींद लेना आवश्यक है।

मेष राशि के जातकों का नए साल में कैसा होगा लव लाइफ

प्रेम और रिश्तों के मामले में 2026 आपके लिए रोमांचक रहेगा। सिंगल जातकों के लिए नए संबंधों की शुरुआत संभव है, जिनमें भावनात्मक समझ और आकर्षण का विशेष योगदान रहेगा। पुराने रिश्तों में भी मधुरता और समझदारी बढ़ेगी। आपके आकर्षण और आत्मविश्वास की वजह से पार्टनर के साथ सामंजस्य और भावनात्मक जुड़ाव मजबूत होगा। हालांकि, मतभेद आने पर धैर्यपूर्वक संवाद करना आवश्यक होगा।

मेष राशि के जातकों का नए साल में कैसा होगा वैवाहिक जीवन

वैवाहिक जीवन में इस वर्ष संवाद और समझौता सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। साल की शुरुआत में कुछ छोटी-छोटी असहमति या तकरार संभव हैं, लेकिन धैर्य और परस्पर समझदारी से इनका समाधान किया जा सकेगा। जुलाई से अक्टूबर तक का समय वैवाहिक संबंधों को मज़बूत बनाने के लिए अनुकूल रहेगा। परिवार और बच्चों के साथ तालमेल बनाने पर ध्यान दें। साझेदारी और भरोसे के माध्यम से आप और आपका जीवनसाथी साल भर खुशहाल और संतुलित जीवन जी पाएंगे।

2026 मेष राशि के लिए समग्र रूप से उत्साहवर्धक और प्रगति से भरा रहेगा। करियर और बिजनेस में सफलता के अवसर मिलेंगे, स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहने की जरूरत होगी, लव और वैवाहिक जीवन में संतुलन और समझदारी का महत्व रहेगा। मेहनत, धैर्य और सकारात्मक दृष्टिकोण से आप इस वर्ष को अपने लिए सुखद और फलदायी बना सकते हैं।

मेष राशि वाले शुभ प्रभाव के लिए करें ये उपाय

इस राशि के जातक भगवान शिव के साथ पवनपुत्र हनुमान की विधिवत पूजा करें। मंदिरों में दूध, चीनी आदि का दान ककना लाभकारी हो सकता है।

नए साल 2026 में देवताओं के गुरु बृहस्पति कई राजयोगों का निर्माण करने वाले हैं। वह नए साल में मिथुन, कर्क के साथ सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में वह साल के आरंभ में ही चंद्रमा के साथ युति करके गजकेसरी राजयोग का निर्माण करेंगे। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव देखने को मिलने वाला है। लेकिन इन तीन राशि के जातकों को किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। जानें इन लकी राशियों के बारे में

मेष राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलवृषभ राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
मिथुन राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलकर्क राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
सिंह राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलकन्या राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
तुला राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलवृश्चिक राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
धनु राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलमकर राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
कुंभ राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलमीन राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल

डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।