Mercury Uday In Kumbh 2026: वैदिक पंचांग के अनुसार फरवरी 2026 के महीने में कई ग्रह उदय, वक्री और अस्त होंगे, जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर पड़ता है। आपको बता दें कि कारोबार और शेयर बाजार के कारक बुध ग्रह फरवरी 2026 में उदित होने जा रहे हैं। जिसका असर सभी राशियों के जातकों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय आय़ में वृद्धि और शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में लाभ हो सकता है। आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
बुध देव का उदय होना मेष राशि के लोगों को लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली से 11वें भाव पर उदित होंगे। इसलिए इस समय आपकी आय में जबरदस्त वृद्धि हो सकती है। साथ ही आय के नए- नए स्त्रोत से आप धन कमा सकते हैं।बिक्री के नए क्षेत्रों की पहचान होने से जल्द ही आपका मुनाफा एक नई ऊंचाइयों पर होगा। वहीं आपको शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में लाभ हो सकता है। वहीं इस समय आपको निवेश से अच्छा रिटर्न मिल सकता है। साथ ही इस दौरान आपको संतान से जुड़ा शुभ समाचार मिल सकता है।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का उदय होना सकारात्मक साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली से कर्म भाव पर उदय होंगे। इस अवधि में आपको काम- कारोबार में तरक्की मिल सकती है। साथ ही नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है। साथ ही अगर आपका काम- कारोबार, गणित, बैकिंग, शेयर बाजार, मार्केटिंग और मीडिया से जुड़ा हुआ है तो आपको अच्छा लाभ हो सकता है। रुके काम पूरे होंगे और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। नौकरी या व्यापार में तरक्की के अवसर मिलेंगे।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
बुध ग्रह का उदय होना आप लोगों के लिए अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली से लग्न भाव पर उदय होंगे। इसलिए इस दौरन आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साथ ही जो काम पिछले कुछ समय से रुके हुए थे, वे अब पूरे होने लगेंगे। वहीं आपकी सोची हुई योजनाएं सफल होंगी। साथ ही आपको मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। साथ ही शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। वहीं इस समय आपको पार्टनरशिप के काम में लाभ मिल सकता है।
