Budh Grah Uday 2025: ज्योतिष शास्त्र मुताबिक ग्रह एक निश्चित अंतराल पर अस्त और उदय होते हैं, जिसका असर मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। साथ ही यह परिवर्तन किसी के लिए सकारात्मक रहता है तो किसी के लिए नकारात्मक। आपको बता दें कि व्यापार और बुद्धि के दाता बुध ग्रह 2 अप्रैल को उदय होने जा रहे हैं, जिससे 3 राशि के जातकों को आक्समिक धन की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही हर मनोकामना पूरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…
वृश्चिक राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का उदित होना सकारात्मक साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से पंचम भाव पर उदित होंगे। इसलिए इस दौरान आपको संंतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। वहीं आपको प्रापर्टी और वाहन के योग बन रहे हैं। साथ ही बुध ग्रह आपकी राशि से अष्टम और 11वें स्थान के स्वामी हैं। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही आप जो भी नया प्रॉजेक्ट शुरू करने वाले हैं उसमें आपको निश्चित ही सफलता मिलने वाली है। साथ ही आपकी आय में जबदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही आय के नए- नए सोर्स बन सकते हैं।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
बुध ग्रह का उदित होना कुंभ राशि के लोगों को शुभ सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से दूसरे भाव में उदित होंगे। इसलिए इस दौरान आपको आकस्मिक धनलाभ के योग बन रहे हैं। साथ ही आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी। वहीं वाणी में प्रभाव आएगा, जिससे लोग प्रभावित होंगे। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या नई जॉब के अवसर मिल सकते हैं। आर्थिक रूप से यह समय बहुत ही अच्छा रहेगा। निवेश के लिए यह समय उत्तम है। वहीं व्यापारियों को उधार धन मिल सकता है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आपकी गोचर कुंडली से बुध देव करियर और कारोबार के स्थान में उदित होंगे। इसलिए इस समय बेरोजगार लोगों को नई नौकरी के ऑफर आ सकते हैं। साथ ही इस दौरान आपके पदोन्नति के योग बन रहे हैं। वहीं कारोबार में आशातीत सफलता मिल सकती है। इस समय आपकी कार्यशैली में भी निखार आएगा, जिससे ऑफिस में आपकी वाहवाही हो सकती है। साथ ही व्यापारियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है। वहीं कारोबार का विस्तार हो सकता है। वहीं इस समय आपको समाज में मान-सम्मान और प्रतिष्ठा मिलेगी। व्यापारियों को नए व्यापारिक सौदों से लाभ होगा।