Budh Uday In Libra 2024: ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को वाणी, व्यापार, शेयर बाजार, गणित, मार्केटिंग और अर्थव्यवस्था का कारक माना जाता है। इसलिए जब भी बुध ग्रह की चाल में परिवर्तन होता है। तो इन सेक्टरों पर विशेष असर पड़ता है। आपको बता दें कि अक्टूबर में बुध ग्रह उदित होने जा रहे हैं। बुध ग्रह तुला राशि में उदय होंगे। जिसका प्रभाव सभी राशियों के लोगों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं जिनकी किस्मत पलट सकती है। साथ ही इन लोगों को आकस्मिक धनलाभ और भाग्योदय के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का उदित होना लाभदायक साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से लग्न भाव पर उदय होने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साथ ही शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा। वहीं इस दौरान अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही आपका स्वभाव काफी सकारात्मक रहने वाला है। जिससे आप बड़े से बड़े काम आसानी से सुलझा लेंगे। आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। वहीं इस दौरान आप लोकप्रिय होंगे और समाज में आपको मान- सम्म्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी।
मकर राशि (Makar Zodiac)
बुध ग्रह का उदय होना मकर राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से करियर और कारोबार के स्थान पर उदित होने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपको काम-कारोबार में खास तरक्की मिल सकती है। साथ ही इस दौरान नौकरीपेशा जो जातक काफी समय से अपने कार्यस्थल पर परेशान थे उन्हें नौकरी के अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं। आपको अपने वरिष्ठ और सहकर्मियों से अच्छा सहयोग भी मिलेगा। वहीं इस समय व्यापारियों को अच्छे ऑर्डर प्राप्त हो सकते हैं, जिससे धन लाभ हो सकता है। वहीं इस दौरान आपके पिता के साथ संबंध मजबूत होंगे।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का उदित होना शुभ फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली के धन और वाणी स्थान पर उदित होने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। वहीं आपका स्वभाव काफी सकारात्मक रहने वाला है। जिससे आप बड़े से बड़े काम आसानी से सुलझा लेंगे। साथ ही इस दौरान व्यापारियों को अटका हुआ धन मिल सकता है। वहीं व्यापारी पिछले काफी समय से जिस नए काम की शुरुआत करने का सोच रहे हैं उनकी वह इच्छा पूरी हो सकती है। साथ ही इस दौरान वाणी के क्षेत्र से जुड़े लोगों को अच्छा लाभ हो सकता है।