Budh Uday In Cancer 2024: वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को वाणी, व्यापार, शेयर बाजार और अर्थव्यवस्था का कारक माना जाता है। इसलिए जब भी बुध ग्रह की चाल में बदलाव होता है। तो इन सेक्टरों पर विशेष प्रभाव पड़ता है। आपको बता दें कि 26 अगस्त को बुध ग्रह उदित होने जा रहे हैं। बुध ग्रह कर्क राशि में उदय होंगे। जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं जिनके अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। साथ ही इन लोगों को आकस्मिक धनलाभ और भाग्योदय के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का उदित होना लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से धन और वाणी भाव पर उदित होने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपकी वाणी में प्रभाव बढ़ेगा, जिससे लोग इंप्रेस होंगे। वहीं इस समय आपकी बौद्धिक क्षमता काफी अच्छी रहेगी। अपनी बौद्धिक क्षमता के प्रभाव से व्यापारियों को अपने व्यापार का विस्तार करने के लिए काफी अच्छा रहने वाला है। साथ ही आपको आकस्मिक धनलाभ होगा। जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। वहीं इस दौरान व्यापारियों को उधार धन मिल सकता है। साथ ही नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन और पदोन्नति मिलने का समाचार इस अवधि में प्राप्त हो सकता है।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
बुध ग्रह का उदय होना कन्या राशि के जातकों को शुभ फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान पर उदित होने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। साथ ही व्यापारियों के लिए समय बहुत ही उत्तम साबित होगा। उन्हें इस अवधि में लाभ के कई अच्छे अवसर मिल सकते हैं। वहीं आपको निवेश से लाभ के योग बनेंगे। वहीं इस दौरान आपको संतान से संबंधित कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। साथ ही इस दौरान आप कोई नई संपत्ति आदि भी खरीद सकते हैं। वहीं इस समय आपको शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में लाएभ हो सकता है।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का उदित होना अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से नवम भाव पर उदय होने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपका भाग्योदय हो सकता है। साथ ही आपकी कमाई के साधनों में भी वृद्धि होगी। आपके अंदर एक अलग ही आत्मविश्वास देखने को मिलेगा। वहीं इस समय आप कोई धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। साथ ही इस दौरान सामाजिक क्षेत्र में आपकी छवि काफी प्रबल होगी। आपके दोस्तों को दायरा भी बढ़ेगा। वहीं इस समय आप देश- विदेश की यात्राएं भी कर सकते हैं।
