वैदिक ज्योतिष में बुध को ग्रहों का राजकुमार माना गया है जिन्हें मिथुन और कन्या राशियों का स्वामित्व प्राप्त है। बुध ग्रह सूर्य के सबसे निकट का ग्रह है; और बुध व्यक्ति में बुद्धि, ज्ञान व हास्य का प्रतिनिधित्व करता है। जिनकी कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होता है वे जातक तेजस्वी, ज्ञान और बुद्धिमानी होते हैं। परंतु कुंडली में बुध की नकारात्मक स्थिति जातक को चिंता और निर्णय लेने में समस्या देने का कारण बनती है।
अपना राशि परिवर्तन करते हुए वृषभ राशि में 25 अप्रैल 2022, सोमवार को 00:05 बुध देव एक बार फिर अपना गोचर करेंगे। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शुक्र देव की वृषभ राशि में बुध का गोचर करना जातक को गणित में अच्छा प्रदर्शन देने और तेजी से निर्णय लेने में सक्षम बनाएगा।
वहीं ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक बुध की कृपा से जातक के जीवन में विनम्रता देखी जाएगी और सुख-सुविधापूर्ण अपना जीवन व्यतीत करेंगे। बुध देव जातकों को करियर में ऊंचा मुकाम तक ले जाने में मदद करेंगे। खासतौर से वो जातक जो लेखन या रचनात्मक क्षेत्र जैसे डिजाइनिंग आदि से जुड़े हैं उनके लिए ये अवधि विशेष उत्तम रहने की उम्मीद है। आइए जानते हैं बुध के वृषभ राशि में गोचर का आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है:-
मेष: मेष राशि वालों के लिए बुध राशि परिवर्तन अच्छे दिन ला सकता है। मेष राशि के जातकों के धन व वाणी का स्थान दूसरे भाव में बुध का गोचर होगा। गोचर काल की इस अवधि के दौरान आकस्मिक धन लाभ हो सकता है। व्यापार में कई नये संभावनाएं दिख रही हैं, नई डील फाइनल हो सकती है। बुध आपके तीसरे व छठवें भाव के स्वामी हैं। इसलिए आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। भाई-बहन का साथ मिलेगा। संगीत और परामर्श के कार्य से जुड़े हैं उनके लिए ये अवधि उत्तम रहने वाली है।
वृषभ राशि: गोचर की यह अवधि जातकों के जीवन में कई नये बदलाव लेकर आएंगे, साथ ही निजी जीवन में प्रेम संबंध भी अच्छा होगा। इस राशि के छात्रों का समय उनके अनुकूल रहने वाला है। जातक अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपना अच्छा प्रदर्शन देने में सक्षम होंगे। इसके अलावा करियर के लिहाज़ से नौकरीपेशा जातकों को भी सफलता मिलेगी और आप अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए निरंतर नए अवसरों की खोज करने के लिए प्रयासरत होंगे।
कर्क राशि: इस राशि के जातकों के लिए बुध का यह गोचर उनके अनुकूल रहने वाला है। आय में वृद्धि देखने को मिलेगी। उच्च पद या वेतन वृद्धि के योग हैं। जीवन की कई समस्याएं हल होंगी। शारीरिक रूप से स्वस्थ और सेहतमंद महसूस करेंगे। निवेश से अच्छा लाभ मिलेगा। छात्रों को परीक्षाओं में सफलता मिल सकती है। घर-परिवार के सदस्यों के साथ भी अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा।