Budh Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, व्यापार के दाता बुध 23 मई को दोपहर 1:13 बजे मेष राशि से निकलकर शुक्र का राशि वृषभ में प्रवेश कर जाएंगे। बुध के शुक्र की राशि में आने से इन तीन राशियों को हर क्षेत्र में अपार सफलता के साथ-साथ धन लाभ मिल सकता है। कन्या और मिथुन राशि पर स्वामित्व बुध को वाणी, संचार, याददाश्त, तर्क-वितर्क, सीखने की क्षमता, व्यापार, वित्त आदि का कारक माना जाता है। बुध के वृषभ राशि में आने से न क्षेत्रों पर असर जरूर देखने को मिलने वाला है। आइए जानते हैं इन लकी राशियों के बारे में…

फिटकरी से करें ये चमत्कारी टोटके, बदल सकती है किस्मत

मिथुन राशि (Gemini Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए बुध का वृषभ राशि में जाना अनुकूल साबित हो सकता है। इस राशि के लग्न और चौथे भाव के स्‍वामी होकर बुध ग्रह बारहवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में अपार सफलता हासिल हो सकती है। लेकिन सेहत को लेकर थोड़ा सजग रहने की जरूरत है इसके अलावा लंबे समय से अटके हुए काम एक बार फिर से आरंभ हो सकते हैं। सावधानी से किसी भी काम को करेंगे, तो उसमें सफलता अवश्य प्राप्त हो सकती है। आर्थिक स्थिति के लेकर भी थोड़ा सजग रहने की जरूरत है। जुआ या अन्य जोखिम भरे वित्तीय कार्य करने से बचना चाहिए। किसी भी प्रकार का लेन-देन सोच-समझकर करें। इसके अलावा लव लाइफ अच्छी रहने वाली है। व्यापार में भी लाभ मिल सकता है। नौकरीपेशा जातकों के लिए ये अवधि लकी साबित हो सकती है। इस राशि के जातकों के काम की सराहना की जाएगी। इसके साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग मिलेगा, जिससे आप अपने लक्ष्य को पाने में सफल हो सकते हैं।

सिंह राशि (Leo Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए बुध का वृषभ राशि में जाना कई क्षेत्रों के लिए अनुकूल साबित हो सकता है। इस राशि की कुंडली के दूसरे और ग्यारहवें भाव का स्वामी होकर बुध ग्रह कर्म भाव यानी दसवें भाव में रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों के करियर,प्रतिष्ठा पर काफी अधिक असर देखने को मिलने वाला है। आपकी कई महत्वाकांक्षा पूरी हो सकती है। करियर में तेजी से प्रगति हो सकती है। नौकरीपेशा जातकों के वेतन में वृद्धि से लेकर प्रमोशन के योग बन रहे हैं। आपके द्वारा काम को लेकर समर्पण और मेहनत से अलग पहचान मिलेगी। इसके अलावा आपको सहकर्मी और वरिष्ठ अधिकारी का पूरा सहयोग और सराहना मिलेगी। नई नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को भी सफलता हासिल हो सकती है। संतान की ओर से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। इसके अलावा संतान प्राप्ति की इच्छा पूरी हो सकती है। स्वास्थ्य की बात करें, तो वह भी अच्छा रहने वाला है।

कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए बुध का वृषभ राशि में जाना अनुकूल हो सकता है। इस राशि की कुंडली के पांचवें और आठवें भाव के स्वामी होकर बुध ग्रह चौथे भाव में प्रवेश करेंगे। इस राशि के जातकों को भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। घर की मरम्मत करा सकते हैं। कोई जातक घर से ही कोई व्यापार आरंभ करने की सोच रहे हैं, तो उन्हें सफलता हासिल हो सकती है। इसके साथ ही नौकरीपेशा जातकों के लिए ये अवधि अनुकूल रहने वाली है। कड़ी मेहनत के बल पर आप नई ऊंचाइयां छू सकते हैं। रियल एस्टेट से जुड़े जातकों को लाभ मिल सकता है।मां के साथ अच्छा वक्त बीतेगा। इसके साथ ही लव लाइफ अच्छी जाने वाली है। दांपत्य जीवन में भी खुशियां बनी रहेगी। लेकिन सेहत को लेकर थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है।

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, करीब 30 साल बाद न्याय के देवता शनि मीन राशि में प्रवेश किया है। करीब ढाई साल के दौरान वह अपनी स्थिति में किसी न किसी तरह से बदलाव करते रहेंगे, जिसका असर 12 राशियों के साथ-साथ देश-दुनिया में पर देखने को मिलने वाला है। बता दें कि शनि जुलाई माह में मीन राशि में वक्री हो जाएंगे। ऐसे में इन तीन राशियों को बंपर लाभ मिल सकता है। आइए जानते है इन लकी राशियों के बारे में

मेष वार्षिक राशिफल 2025वृषभ वार्षिक राशिफल 2025
मिथुन राशिफल 2025कर्क राशिफल 2025
सिंह राशिफल 2025कन्या राशिफल 2025
तुला राशिफल 2025वृश्चिक राशिफल 2025
धनु राशिफल 2025मकर राशिफल 2025
कुंभ राशिफल 2025मीन राशिफल 2025

धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।