Mercury Transit In Uttarabhadrapada Nakshatra: वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रह समय- समय पर राशि के साथ नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन के साथ देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि बुध ग्रह 2 मार्च को उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं। उत्तराभाद्रपद नक्षत्र 27 नक्षत्रों में से 26वां नक्षत्र है. यह मीन राशि के अंतर्गत आता है. इसे दू, थ, झ नाम से भी जाना जाता है। वहीं इस नक्षत्र के स्वामी शनि हैं। बुध और शनि देव में मित्रता का भाव है। इसलिए इस नक्षत्र परिवर्तन से कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही इन राशियों को आक्समिक धनलाभ के साथ तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का शनि के नक्षत्र में प्रवेश लाभदायक साबित हो सकता है। इस दौरान आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही धन संबंधी समस्याएं दूर होंगी। आय के नए स्रोत बनने से आमदनी में इजागा हो सकता है। वहीं इस दौरान आपके परिवार के लोगों के साथ संबंध मजबूत होंगे। वहीं इस समय आपको कार्यों में सिद्धि मिलेगी। साथ ही इस समय आप कोई प्रापर्टी या वाहन खरीदने की सोच सकते हैं।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
बुध ग्रह का शनि के नक्षत्र में प्रवेश सिहंं राशि के जातकों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। इस दौरान आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही कारोबार में धन लाभ की संभावनाएं प्रबल होंगी, साथ ही पुराने निवेश से भी लाभ मिलने की संभावना रहेगी। वहीं इस दौरान सेहत में सुधार होगा। साथ ही आप अपने सभी फैसले पूरे आत्मविश्वास के साथ लेंगे। ऐसे में आप साहसिक फैसले से लाभ ले पाएंगे। आपकी आर्थिक स्थिति बहुत ही अच्छी रहने वाली है।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
आप लोगों के लिए शनि देव का नक्षत्र परिवर्तन अनुकूल साबित हो सकता है। इस समय आपकी आय में इजाफा हो सकता है। साथ ही आप कई सोर्स से धन कमा सकते हैं। वहीं अपना काम कर रहे जातकों को लाभ वाले कुछ नए प्रोजेक्ट्स में सफलता मिलेगी। छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे परिणाम मिलेंगे और छात्रों को सफलता प्राप्त होगी। साथ ही इस दौरान बेरोजगार लोगों को नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं। वहीं इस समय नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है।