Mercury Transit in Aries: बुद्धि और व्यापार के दाता बुध एक अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते है जिसका असर हर राशि के जातकों के जीवन में पड़ता है। ग्रहों के राजकुमार 10 मई को अपनी नीच राशि यानी मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश कर गए हैं। अपनी नीच राशि से बाहर आते ही बुध कुछ राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव डालेंगे। बुध जब नीच राशि में होता है, तो वह अच्छा प्रभाव के बदले नकारात्मक प्रभाव अधिक देने लगता है। अब जब बुध मंगल की राशि में प्रवेश कर गए हैं, तो कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलेगा। आइए जानते हैं बुध के मेष राशि में आने से किन राशियों की चमकेगी किस्मत…
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
इस राशि में बुध चौथे और पहले भाव के स्वामी है और वह ग्यारहवें भाव में विराजमान है। इस भाव को इच्छाओं की पूर्ति का माना जाता है। ऐसे में इस राशि के जातकों का भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। हर क्षेत्र में सफलता हासिल होगी। इसके साथ ही करियर के क्षेत्र में भी लाभ मिल सकता है। प्रमोशन के साथ इंक्रीमेंट होने के योग नजर आ रहे हैं। आपके द्वारा की गई मेहनत का फल आपको मिलेगा। बिजनेस में भी लाभ मिलेगा। लेकिन किसी भी तरह का निवेश सोच-समझकर करें। आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। मेहनत के बल में कमाए गए पैसों की बचत होगी। लव लाइफ की बात करें, तो पार्टनर के साथ अच्छा समय बीतेगा। सेहत भी अच्छी रहने वाली है।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
इस राशि में बुध ग्यारहवें और दूसरे भाव के स्वामी है और वह नौवें भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलेगा। नए लोगों से मुलाकात हो सकती है। इसके साथ ही नए दोस्त बनाने में सफल हो सकते हैं। अपनी बुद्धिमत्ता और बातचीत के कौशल से हर क्षेत्र में सफलता पा सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को उनका मेहनत का फल मिलेगा। नई नौकरी तलाश रहे लोगों को सफलता हासिल हो सकती है। आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। इसके साथ ही बचत करने में भी कामयाब हो सकते हैं। सेहत भी अच्छी रहने के आसार नजर आ रहे हैं।
तुला राशि
इस राशि में बुध नौवें और बारहवें भाव के स्वामी है। इसके साथ ही वह मेष राशि में प्रवेश करके सातवें भाव में रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलेगा। अध्यात्म की ओर आपका झुकाव अधिक होगा। नौकरीपेशा लोगों को उनके काम की प्रशंसा मिलेगी। इसके साथ ही पदोन्नति के साथ बोनस, इंक्रीमेंट आदि मिल सकता है। आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहने वाली है। सट्टेबाजी और शेयर मार्केट के द्वारा काफी लाभ कमा सकते हैं। सेहत की बात करें, तो अपने खानपान और लाइफस्टाइल का ध्यान रखें। इससे आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।