Budh Transit In Kumbh 2026: ज्योतिष शास्त्र मुताबिक ग्रह एक निश्चित अंतराल पर गोचर करते हैं। जिसका असर मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को पड़ता है। साथ ही ग्रह की चाल में बदलाव किसी के लिए लकी रहती है तो किसी के लिए अनलकी। आपको बता दें कि फरवरी के महीने में ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह अपनी मित्र राशि कुंभ राशि में संचरण करने जा रहे हैं। जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनकी इस समय किस्मत चमक सकती है। साथ ही धन- संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…
वृष राशि (Taurus Zodiac)
बुध ग्रह का राशि परिवर्तन वृष राशि के लोगों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से दशम भाव में भ्रमण करेंगे।। इसलिए इस दौरान बेरोजगार लोगों को नई नौकरी मिल सकती है। वहीं अगर आप मीडिया, फैशन डिजाइनिंग, फिल्म लाइन या लग्जरी आयटमों का व्यापार करते हैं, तो यह अवधि आपको शानदार रह सकती है। वहीं इस दौरान आपको मेहनत का फल अब साफ दिखाई देगा। साथ ही कामकाज में स्थिरता आएगी और आय के नए रास्ते खुल सकते हैं। वहीं इस समय आपक पिता के साथ संबंध मजबूत रहेंगे।
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का राशि परिवर्तन निवेश से लिहाज से शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह गोचर आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान में होने जा रहा है। इसलिए इस समय आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही जो जातक शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में निवेश करना चाहते हैं तो इस समय कर सकते हैं। लाभ के योग बन रहे हैं। वहीं इस समय आपको किसी चीज में अच्छा रिटर्न मिल सकता है। साथ ही घर या वाहन से जुड़ा कोई सपना भी इस दौरान पूरा हो सकता है।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
बुध ग्रह का राशि परिवर्तन कुंभ राशि के जातकों को सकारात्मक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह गोचर आपकी गोचर कुंडली से लग्न भाव पर होने जा रहा है। इसलिए इस समय आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साथ ही कार्य करने की शैली में निखार होगा। वहीं इस समय आपको मान- सम्मान की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही नई योजनाओं पर काम शुरू करने के लिए यह समय अनुकूल है। वहीं समय समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। साथ ही कुंवारे लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।
