Vipreet Rajyog In Kundli: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर राशि परिवर्तन करके शुभ और अशुभ योग का निर्माण करते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि अभी ग्रहों के राजकुमार बुध अभी नीच अवस्था में भ्रमण कर रहे हैं, साथ ही वह मीन राशि में उदय भी हो गए हैं। लेकिन बुध यहां विपरीज राजयोग का निर्माण कर रहे हैं। जिससे कुछ राशयों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही धन- दौलत में अपार बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
विपरीज राजयोग मेष राशि के जातकों को लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यहां बुध ग्रह तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं। साथ ही आपका गोचर कुंडली के 12वें भाव में उदय हुए हैं। साथ ही राहु ग्रह भी साथ में स्थित हैं। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही रुका हुआ धन मिलेगी। वहीं इस समय आपको शेयर बाजार, सट्टा, लॉटरी और सोना- चांदी से संबंधित काम करते हैं तो उसमें आपको अच्छा लाभ हो सकता है। साथ ही निवेश से लाभ के योग बन रहे हैं। वहीं प्रापर्टी के लेन- देन से लाभ होगा। लेकिन थोड़ा तनाव भी रह सकता है।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए विपरीत राजयोग अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि आपकी गोचर कुंडली के दूसरे और 11वें स्थान का स्वामी होकर आठवें भाव में राहु के साथ बुध ग्रह विराजमान हैं। ऐसे में अगर आप ठेकेदारी करते हैं तो आपको लाखों- करोड़ों के टेंडर मिल सकते हैं। साथ ही व्यापार में अच्छा धनलाभ हो सकता है। वहीं एक्पोर्ट और इंपोर्ट के काम में लाभ हो सकता है। वहीं कमीशन के काम में लाभ मिल सकता है। वहीं हवाला के कार्यों में आपको अच्छा धनलाभ हो सकता है।
तुला राशि (Tula Zodiac)
विपरीज राजयोग तुला राशि के जातकों को आय और निवेश के लिहाज से शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली में 12वें भाव के स्वामी हैं और विपरीत राजयोग बनाया है। इसलिए इस समय आपको निवेश से धनलाभ होगा। साथ ही इस समय अगर आप कोई नया बिजनस आरंभ करने के बारे में सोच रहे हैं तो इस वक्त आपका अपना काम शुरू हो सकता है। वहीं इस समय आपको स्टॉक मार्केट, सट्टा और लॉटरी में अच्छा धनलाभ हो सकता है।