Budh Gochar In Aries: वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार माना गया है। साथ ही बुध ग्रह को वाणी, कम्यूनिकेशन, व्यापार, शेयर बाजार और अर्थव्यवस्था का कारक माना जाता है। इसलिए जब भी बुध ग्रह की चाल में बदलाव होता है, तो इन सेक्टरों पर खास प्रभाव पड़ता है। आपको बता दें कि 26 मार्च को बुध ग्रह मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। जिससे कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही इन लोगों को करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का राशि परिवर्तन लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि यह गोचर आपकी राशि में ही होने जा रहा है। इसलिए इस समय आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साथ ही आपको काम- कारोबार में तरक्की मिलेगी। वहीं आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आपको पैसा कमाने के कई अवसर मिलेंगे। साथ ही शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। वहीं आपको जीवनसाथी का सहयोग आपको मिलेगा। साथ ही इस समय अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
बुध ग्रह का गोचर आप लोगों के लिए अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह गोचर आपकी गोचर कुंडली के इनकम और लाभ स्थान पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपकी आय में इजाफा हो सकता है। वहीं नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में सीनियर्स का सहयोग मिलेगा और आपके काम को तवज्जो मिलेगी। परिवार में सुख समृद्धि बढ़ेगी। साथ ही इस समय आपको निवेश से से लाभ होगा। वहीं इस समय आपको शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में अच्छा लाभ हो सकता है। वहीं आपकी राशि के स्वामी बुध ग्रह हैं, इसलिए इस समय आपको अच्छा धनलाभ हो सकता है।
मीन राशि (Meen Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का राशि परिवर्तन लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से धन और वाणी भाव पर भ्रमण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धनलाभ के योग बनेंगे। साथ ही आपको धन के मामले में लाभ होगा और इस दौरान धन की बचत करने में सफलता मिलेगी। वहीं आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी। साथ ही आपकी वाणी में प्रभाव बढ़ेगा। वहीं बुध ग्रह आपकी राशि से चतुर्थ और सप्तम भाव के स्वामी हैं। इसलिए इस समय आपको वाहन और प्रापर्टी का सुख मिल सकता है। साथ ही वैवाहिक जीवन में कुशलता बनी रहेगी।