Budh Rashi Parivartan (Mercury Transit) 2020: बुध का राशि परिवर्तन 25 अप्रैल, शनिवार को 02:43 AM पर मेष राशि में होने जा रहा है। इस दिन परशुराम जयंती (Parshuram Jayanti) मनाई जायेगी। इसी के साथ अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) की तिथि की शुरुआत भी इस दिन से हो रही है। मेष राशि में बुध के आने से बुधादित्य योग भी बनेगा। इस योग को बहुत ही शुभ माना गया है। जानिए कोरोना संक्रमण के बीच बुध का ये राशि परिवर्तन आपके लिए कैसा रहने के आसार हैं…

मेष: बुध का गोचर आपकी राशि में ही होने जा रहा है। जिससे आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। आप उचित निर्णय ले पायेंगे जो भविष्य में आपको लाभ देंगे। गोचर काल में आपको अपनों का सहयोग प्राप्त होगा। सेहत का खास ध्यान रखना होगा। वैवाहिक जीवन अनुकूल रहेगा।

वृष: इस गोचर से आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी। इसलिए धन का उपयोग बहुत ही जरूरी चीजों में करें। कुछ कार्यों में समझदारी के कारण आपको लाभ मिलेगा। बिजनेस में निवेश कर सकते हैं। प्रेम जीवन को लेकर आपको सतर्क रहने की जरूरत पड़ेगी।

मिथुन: आपके लिए बुध का गोचर महत्वपूर्ण है। बुध आपके ग्यारहवें भाव में प्रवेश करने जा रहा है। इस गोचर से जहां लाभ मिलेगा वहीं आपकी वाणी भी बहुत मजबूत होगी। आप धन अर्जित कर पायेंगे। लंबे समय से रूके हुए कार्यों को पूरा कर पायेंगे।

कर्क: बुध के गोचर से आपको नौकरी में उतार चढ़ाव देखने को मिलेंगे। आप कड़ी मेहनत से अपने काम को बेहतर करने की कोशिश करेंगे। वहीं बुध का गोचर स्थान परिवर्तन के योग भी बना रहा है।

सिंह: बुध का गोचर आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा। इस गोचर के माध्यम से आपकी रूकी हुई योजनाएं गति पकड़ेंगी और काम में सफलता मिलेगी। आप जिन कामों को करने में हिचक रहे थे उन्हें पूरा कर पायेंगे। जो लोग नौकरी करते हैं उन्हें इस दौरान अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।

कन्या: बुध के गोचर से आपको मिश्रित परिणाम देखने को मिलेंगे। कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। आप ऐसा महसूस करेंगे कि आप प्रयास तो बहुत कर रहे हैं लेकिन सफलता मिल नहीं पा रही। जिससे आपका मन कुछ भटक सकता है। स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।

तुला: यह गोचर आपके लिए अनुकूल रहेगा। व्यापार में उन्नति मिल सकती है। नया काम में आपको सफलता हासिल होगी। भाग्य आपके साथ रहेगा। आप उचित समय पर उचित निर्णय ले पायेंगे।

वृश्चिक: आपको स्वास्थ्य से संबंधित परेशानियां झेलनी पड़ सकती है। आपका किसी न किसी से विवाद होने के आसार हैं। खर्चों में बढ़ोतरी होगी। आर्थिक परेशानियों के कारण आप परेशान हो सकते हैं। कर्ज लेने की स्थिति उत्पन्न होने के आसार हैं।

धनु: बुध का गोचर आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी। नई योजनाओं पर काम कर सकते हैं। व्यापार में आपको लाभ मिलेगा। जॉब करने वालों को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है।

मकर: बुध का ये गोचर आपको लाभ देगा। सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। नया वाहन खरीद सकते हैं। माता पिता का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। प्रॉपर्टी से संबंधित विवाद से बचकर रहना होगा।

कुंभ: बुध के गोचर से आपको शिक्षा के क्षेत्र में जबरदस्त परिणाम देखने को मिलेंगे। आपकी आमदनी भी बढ़ सकती है। आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है। आपको ऑफिस में सहकर्मियों का साथ मिलेगा।

मीन: इस गोचर के प्रभाव से आपका अपनी वाणी पर कंट्रोल नहीं रहेगा। आपकी बातें किसी को ठेस पहुंचा सकती हैं। जिसके बाद आपको पछताना पड़ सकता है। व्यापारियों के लिए ये गोचर लाभप्रद साबित होगा।