Mercury Rise In Cancer: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह एक निश्चित अंतराल पर उदित और अस्त होते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि 26 अगस्त को ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह उदित हो गए हैं। बुध ग्रह कर्क राशि में उदित हुए हैं जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनकी इस समय किस्मत चमक सकती है। साथ ही इन लोगों को नौकरी में तरक्की और कारोबारियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का मकर राशि में उदित होना लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से सप्तम भाव पर उदित हुए हैं। इसलिए इस समय आपको अपने मित्रों और सहयोगियों का पूरा समर्थन मिलेगा। जिनकी मदद से आपके कई काम आसानी से पूरे होते जाएंगे। वहीं आपकी जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। वहीं इस समय आपके आत्मिवश्वास में बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही पार्टनरशिप के काम में आपको अच्छा लाभ हो सकता है।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
बुध ग्रह का उदित होना कुंभ राशि के लोगों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली के छठे भाव पर उदित हुए हैं। इसलिए इस समय आपको कोर्ट- कचहरी के मामलों में सफलता मिल सकती है। साथ ही बुध ग्रह आपकी राशि से पंचम और अष्टम भाव के स्वामी हैं। इसलिए इस दौरान आपको संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है। साथ ही आपको जो लोग रिसर्च के कार्य से जुड़े हुए हैं, उनको अच्छी सफलता मिल सकती है। वहीं व्यावसायिक मोर्चे पर देखें तो आपको इस दौरान कोई ऐसी डील मिल सकती है जिससे आपको अच्छी मात्रा में धन लाभ होगा।
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का उदित होना शुभ फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से करियर और कारोबार के भाव पर उदित होने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपको काम- कारोबार में अच्छी सफलता मिल सकती है। साथ ही जीवनसाथी के साथ रिश्ते काफी मजबूत होंगे और आप उनके साथ अच्छा सामंजस्य महसूस करेंगे। वहीं इस समय जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उनको नौकरी मिल सकती है। वहीं नौकरीपेशा जातकों को पदोन्नति मिलने के योग भी हैं। साथ ही इस दौरान व्यापारियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है।