Budh Gochar In Scorpio: वैदिक ज्योतिष में पंच महापुरुष का वर्णन मिलता है। जिनमें से एक योग होता है भद्र नाम का राजयोग। यह योग जिन व्यक्ति की कुंडली में बनता है। वह व्यक्ति कौशल, लेखन, गणित, कारोबार और सलाहकर के क्षेत्र में सफल रहता है। साथ ही वह वाणी के माध्यम से धन कमाता है। उसकी तार्किक क्षमता अच्छी होती है। आपको बता दें कि ग्रह भी समय- समय पर गोचर करके शुभ योग बनाते रहते हैं और इसका प्रभाव मानव जीवन और सभी 12 राशियों पर पड़ता है। आपको बता दें कि बुध ग्रह 13 नवंबर को वृश्चिक राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। जिससे भद्र नाम का राजयोग बन रहा है। यह योग 3 राशि के जातकों लाभप्रद साबित हो सकता है।

वृश्चिक राशि: आप लोगों के लिए भद्र राजयोग का बनना करियर और व्यापार के लिहाज से लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी गोचर कुंडली के लग्न भाव में बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको काम-कारोबार में अच्छी सफलता मिल सकती है। साथ ही व्यापार में नए ऑर्डर आने से मुनाफे के योग बन रहे हैं।

वहीं जो लोग बेरोजगार हैं उनको नई नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है। इस दौरान आपकी बुद्धि खूब चलेगी जिससे आप सही समय पर उचित निर्णय लेकर अवसर का लाभ उठाने में सफल रहेंगे। इतना ही नहीं विद्यार्थी वर्ग के लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में लाभ मिलेगा। वह किसी कंपटीशन में पास हो सकते हैं या किसी कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।

वृष राशि: आप लोगों के लिए भद्र राजयोग सकारात्मक साबित हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी गोचर कुंडली के सातवें भाव में होने जा रहा है। जिसे वैवाहिक जीवन और पार्टनर शिप का भाव कहा जाता है। इसलिए इस समय आपको पार्टनरशिप के काम में अच्छा लाभ हो सकता है। साथ ही वैवाहिक जीवन में अच्छा तालमेल रहेगा। इस दौरान आपका पारिवारिक जीवन भी काफी अच्छा रहने वाला है। वहीं घर- परिवार में कोई मांलगिक या धार्मिक कार्यक्रम हो सकता है।

मीन राशि: भद्र राजयोग मीन राशि के जातकों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी गोचर कुंडली में नवम भाव में बनने जा रहा है। जिसे भाग्य और विदेश स्थान कहा जाता है। इसलिए इस समय आपको भाग्य का स्थान मिल सकता है। साथ ही  संतान की प्रगति और सहयोग से खुशी मिल सकती है। विवाह योग्य युवक युवतियों के विवाह की बात आगे बढ़ेगी। लंबी दूरी की यात्रा का योग बनेगा। साथ ही नौकरी पेशा लोगों की इनकम में बढ़ोतरी हो सकती है।