Mercury Vakri In Scorpio: ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को वाणी, व्यापार, तर्कशक्ति, शेयर बाजार और अर्थव्यवस्था का कारक माना जाता है। इसलिए जब भी बुध ग्रह की चाल में बदलाव होता है। तो इन सेक्टरों पर खास प्रभाव देखने को मिलता है। आपको बता दें कि 26 नवंबर को बुध ग्रह वक्री होने जा रहे हैं। मतलब बुध ग्रह वृश्चिक राशि में उल्टी चाल से संचरण करेंगे। ऐसे में की उल्टी चाल का प्रभाव सभी राशियों के लोगों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनका इस समय किस्मत चमक सकती है। साथ ही करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का वक्री होना लाभदायक साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से चतुर्थ भाव पर उल्टी चाल चलने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपकी सुख- सुविधाओंं में वृद्धि होगी। साथ ही इस समय आप कोई वाहन या प्रापर्टी खरीद सकते हैं। वहीं निवेश लाभदायक सिद्ध होंगे, अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद है। नौकरी में प्रमोशन होने के योग बन रहे हैं। वर्क प्लेस और कार्यक्षेत्र में आपका सम्मान बढ़ेगा। कारोबार से जुड़ी यात्राएं लाभदायक होंगी। साथ ही इस समय उन लोगों को विशेष लाभ हो सकता है, जिनका काम- कारोबार रियल स्टेट, प्रापर्टी और जमीन- जायदाद से जुड़ा हुआ है।
तुला राशि (Tula Zodiac)
बुध ग्रह का वक्री होना आप लोगों के लिए लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध देव आपकी राशि से धन भाव पर विचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपके कम्युनिकेशन में प्रभाव बढ़ेगा। जिससे लोग प्रभावित होंंगे। वहीं इस समय आपको अटाक हुआ धन मिल सकता है। जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। वहीं बुध के शुभ प्रभाव से आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। प्रेम संबंध मजबूत होंगे। स्टूडेंट जातकों को रचनात्मक (क्रिएटिव) कार्यों में सफलता मिलेगी।
मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का उल्टी चाल चलना अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान पर वक्री होने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपकी आय में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। वहीं निवेश लाभदायक सिद्ध होंगे, अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद है। नौकरी में प्रमोशन होने के योग बन रहे हैं। वर्क प्लेस और कार्यक्षेत्र में आपका सम्मान बढ़ेगा। साथ ही इस समय आपको संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है। वहीं इस समय आपको शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में अच्छा लाभ हो सकता है।