Mercury Planet Transit In Sagittarius: साल 2025 में कई बड़े और छोटे ग्रह राशि परिवर्तन होने जा रहे हैं। जिसमें व्यापार के दाता बुध ग्रह का नाम भी शामिल है। आपको बता दें कि ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह जनवरी में धनु राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। जिससे बुध ग्रह के गोचर से सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ने जा रहा है। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिन पर बुध ग्रह की विशेष कृपा रहने वाली है। साथ ही इनका करियर और कारोबार चमक सकता है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का गोचर लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से धन और वाणी स्थान पर होने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही आपके व्यापार में विस्तार होगा। इनकम में जबरदस्त वृद्धि होने के योग हैं। नौकरी में इंक्रीमेंट के साथ प्रमोशन के योग बनेंगे। बॉस और अधिकाई आपसे प्रसन्न रहेंगे। कार्यक्षेत्र में सम्मान मिलेगा। वहीं इस दौरान आपकी वाणी में प्रभाव बढ़ेगा, जिससे लोग इंप्रेस होंगे।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
बुध ग्रह का गोचर कुंभ राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह का गोचर आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान पर होने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपकी आय़ में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। साथ ही आपकी आय़ के नए- नए स्त्रोत बन सकते हैं। वहीं जीवन में सफलता मिलेगी। पारिवारिक संबंध मधुर होंगे। प्रेम संबंधों में गहराई आएगी। साथ ही इस दौरान आपको निवेश से लाभ के योग बनेंगे। साथ ही । आपमें सोच-विचार कर निर्णय लेने की क्षमता बढ़ जाएगी। काम-धंधे, व्यापार और रोजगार में शानदार लाभ होगा। वहीं जो लोग शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में निवेश करना चाहते हैं, वो कर सकते हैंं, लाभ के योग हैं।
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का गोचर शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से भाग्य स्थान पर संचऱण करने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपको किस्मक का साथ मिल सकता है। साथ ही निवेश लाभदायक सिद्ध होंगे, अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद है। नौकरी में प्रमोशन होने के योग बन रहे हैं। वर्क प्लेस और कार्यक्षेत्र में आपका सम्मान बढ़ेगा। कारोबार से जुड़ी यात्राएं लाभदायक होंगी। नए व्यापारिक संबंध बनने से बिजनेस पर बढ़िया असर होगा। वहीं इस दौरान आप देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं। साथ ही प्रतियोगी छात्रों किसी परीक्षा में सफलता मिल सकती है।