Mercury Planet Gochar In Capricorn And Kumbh: वैदिक ज्योतिष अनुसार बुध ग्रह फरवरी में 2 बार राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। जिसमें बुध ग्रह 1 फरवरी को मकर राशि में प्रवेश करेंगे तो वहीं 20 फरवरी को बुध ग्रह कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। आपको बता दें कि मकर और कुंभ राशि पर शनि देव का आधिपत्य है और बुध ग्रह की शनि देव के साथ मित्रता है। ऐसे में बुध ग्रह के गोचर का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं जिनका इस समय गोल्डन टाइम शुरू हो सकता है। साथ ही करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का गोचर लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से लग्न भाव पर भ्रमण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साथ ही आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी और वित्तीय लाभ दिलाएगी। व्यापारियों के लिए यह अवधि काफी अच्छी रहने वाली है। इस दौरान आपका व्यापार पहले के मुकाबले काफी अच्छा रहने वाला है। वहीं शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। साथ ही आपको इस समय पार्टनरशिप के काम में भी लाभ होगा।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
बुध ग्रह का राशि परिवर्तन कन्या राशि के जातकों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली के पंंचम भाव पर संचऱण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको संतान से संबंधित कोई गुड न्यूज मिल सकती है। साथ ही संतान की तरक्की हो सकती है। वहीं प्रेम संबंध में आपको सफलता मिल सकती है। साथ ही आपको इस अवधि में कोर्ट कचहरी के मामलों में विजय मिल सकती है। वहीं जो लोग आध्यात्म, ज्योतिष, कथावाचक या शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, उनको अच्छी सफलता मिल सकती है। वहीं अगर आप छात्र हैं, तो आप किसी उच्च संस्थान में एडमिशन ले सकते हैं।
मेष राशि (Aries Zodiac)
बुध ग्रह का गोचर मेष राशि के जातकों को अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से मकर राशि में भ्रमण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार मेंं अच्छी सफलता मिल सकती है। साथ ही इस अवधि में आपकी आर्थिक स्थिति भी पहले के मुकाबले अब प्रबल होगी। वित्तीय स्थिरता पहले से ही आपके पक्ष में है, और करियर की संभावनाएं उज्ज्वल दिख रही हैं। वहीं अगर आप व्यापारी हैं, तो आपको व्यापार में अच्छा लाभ हो सकता है। कारोबार का विस्तार भी हो सकता है। साथ ही आपकी आय में इजाफा भी होगा।
