Budh Gochar In Kumbh 2024: वैदिक ज्योतिष अनुसार बुध ग्रह नवग्रह में सबसे छोटे हैं। साथ ही बुध ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में लगभग 1 महीने बाद राशि परिवर्तन करते हैं। आपको बता दें कि बुध ग्रह अभी मकर राशि में संचरण कर रहे हैं और वह 20 फरवरी को कुंभ राशि में गोचर करेंगे। कुंभ राशि पर शनि देव का आधिपत्य है और ज्योतिष अनुसार शनि और बुध ग्रह में मित्रता का भाव है। ऐसे में बुध ग्रह के गोचर कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है। साथ ही करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं…
वास्तु अनुसार इन दिशा में भूलकर भी नहीं सोना चाहिए, जीवन में छा जाती है दरिद्री
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का गोचर लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि बुध देव आपकी राशि से लग्न भाव पर भ्रमण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपकी कार्य करने की शैली में निखार आएगा। साथ ही अवधि में आप अपने कार्यों और सेहत को प्राथमिकता देंगे और धन वृद्धि के कई मौके मिलेंगे, जिनसे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। वहीं आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साथ ही इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। वहीं जो लोग पार्टनरशिप का व्यापार शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए समय अनुकूल है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
बुध ग्रह का राशि परिवर्तन मिथुन राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि एक तो बुध ग्रह आपकी राशि के स्वामी हैं। साथ ही बुध ग्रह आपकी राशि से नवम भाव पर संचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपकी किस्मत चमक सकती है। साथ ही आप किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। वहीं कारोबार दिन दोगुनी रात चौगुनी करेगा और आपके बैंक बैलेंस में अच्छी बढ़ोतरी होगी। साथ ही देश- विदेश की यात्रा आप करेंगे, जो शुभ रहेंगी। वहीं छात्र विदेश में जाकर पढ़ाई कर सकते हैं।
मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का गोचर आर्थिक रूप से शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली के धन और वाणी भाव पर भ्रमण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धनलाभ के योग बनेंगे। साथ ही आर्थिक स्थिरता के लिए कड़ी मेहनत करेंगे और अपनी वाणी से दूसरों को आसानी से प्रभावित कर पाएंगे। वहीं व्यापारियों को फंसा हुआ धन मिलेगा। साथ ही दैनिक इनकम में इजाफा होगा। इस समय आपकी किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है।