Budh Uday In Cancer 2024: वैदिक ज्योतिष अनुसार बुद्धि और व्यापार के दाता बुध ग्रह 26 अगस्त को उदित होने जा रहे हैं। आपको बता दें कि बुध ग्रह कर्क राशि में उदित होंगे। उदित होते ही बुध ग्रह अपना पूर्ण शुभ फल सभी राशियों को प्रदान करेंगे। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनकी इस समय किस्मत चमक सकती है। साथ ही इन राशियों को आकस्मिक धनलाभ के साथ करियर में तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का उदित होना शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से करियर और कारोबार के भाव पर उदित होने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में खास तरक्की मिल सकती है। साथ ही इस अवधि में निवेश किया गया धन भविष्य में आपको बड़ा धन लाभ दिला सकता है। साथ ही इस समय आप अपने व्यापार के विस्तार के लिए जो भी धन राशि खर्च करेंगे वह आपको जल्द ही दोगुनी होकर मिलेगी। वहीं इस समय बेरोजगार लोगों को नई नौकरी मिल सकती है। साथ ही नौकरीपेशा लोगों को कार्य स्थल पर कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है।
मकर राशि (Makar Zodiac)
बुध ग्रह का उदित होना मकर राशि के जातकों को अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली के सप्तम भाव पर उदित होने जा रहे हैं। इसलिए इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। साथ ही पार्टनरशिप के काम में आपको लाभ हो सकता है। वहीं इस समय अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही बुध ग्रह आपकी राशि से छठे और नवम भाव के स्वामी हैं। इसलिए इस दौरान आपको भाग्य का साथ मिलेगा। साथ ही देश- विदेश की आप यात्रा कर सकते हैं वहीं कोर्ट- कचहरी के मामलों में आपको विजय मिल सकती है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का उदित होना शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली के धन और वाणी स्थान पर उदित होने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धनलाभ होगा। साथ ही आपका मनोबल बढ़ेगा जिससे आप कई काम आसानी से पूरे करने में सफल रहेंगे। वहीं इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। साथ ही व्यापारियों को इस दौरान कोई बड़ी डील भी मिल सकती है जिसके मिलने से आपकी आर्थिक स्थिति पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हो जाएगी। वहीं इस समय आपकी वाणी में प्रभाव बढ़ेगा, जिससे लोग इंप्रेस होंगे।