Budh Astro: बुध देव यानि की बुध ग्रह का ज्योतिष में बहुत महत्व बताया गया है। बुध ग्रह को एक शुभ ग्रह माना गया है। बुध ग्रह के शुभ प्रभाव से करियर, कारोबार,नौकरी आदि में सफलता मिलती है।

बुध ग्रह का ज्योतिष में महत्व

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध ग्रह के मित्र ग्रह सूर्य और शुक्र देव हैं। जब बुध अपने मित्र ग्रहों की संगति में होता है, तो इससे जातक को लाभ प्राप्त होते हैं। वहीं बुध ग्रह के अशुभ प्रभाव के जातक को कई संकटों का भी सामना करना पड़ता है।

बुध ग्रह का धर्म में महत्व

धार्मिक मान्यता के अनुसार बुध देव को देवता की उपाधि दी गई है। बुधवार के दिन बुध देव की पूजा करना बहुत ही लाभप्रद होता है। ऐसी मान्यता है कि बुधवार के दिन विधि-विधान से बुध देव की पूजा करने से जातकों को करियर में सफलता मिलती है। साथ ही कारोबार में भी अच्छे लाभ प्राप्त होते हैं।

बुध ग्रह शांति के उपाय

अगर किसी जातक की जन्मकुंडली में बुध देव अशुभ स्थिति में है, तो उसके जीवन में कई पेरशानियों का सामना करना पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह शांति के कई उपाय बताए गए हैं।मान्यता के अनुसार इन उपायों को करने से जातकों को बुध ग्रह दोष से मुक्ति मिल जाती है।

-बुधवार के दिन व्रत रखें।
-भगवान विष्णु की पूजा करें।
-हरे व नीले रंग के कपड़े का दान करें।
-शुभ नक्षत्र में पन्ना रत्न धारण करें।
-बुध यंत्र धारण करें।
-4 मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

बुध ग्रह दोष से होने वाले रोग

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध ग्रह दोष यानि की पीड़ित बुध ग्रह के कारण स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां होती हैं। जैसे बहरापन, त्वचा संबंधी बीमारियां, गले व नाक से संबंधित बीमारियां होता हैं।

बुध ग्रह दोष से होने वाले रोग के उपाय

-खाने में हरी सब्जियों का प्रयोग ज्यादा करें।
-तुलसी की पत्ती का सेवन करें।
-गायत्री मंत्र का जाप करें।