Budh Guru Yog: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह सयम- समय पर गोचर करके अन्य ग्रहों के साथ युति बनाते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन के साथ पृथ्वी पर पड़ता है। आपको बता दें कि गुरु और बुध दशांक योग बनाने जा रहे हैं। ज्योतिष गणना के अनुसार, जब बुध और गुरु जैसे महत्वपूर्ण ग्रह एक-दूसरे से 36 डिग्री की कोणीय स्थिति पर अवस्थित होते हैं, तब दशांक योग का निर्माण होता है। जिससे कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है। साथ ही इन राशियों की आय़ में वृद्धि और नौकरी में पदोन्नति के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों के लिए दशांक योग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। इस दौरान आपको काम- कारोबार में तरक्की मिल सकती है। वहीं जो नौकरीपेशा लोगों हैं उनको कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है। साथ ही आय के नए स्रोत बन सकते हैं। सामाजिक जीवन में भी आपके कामों की सराहना होगी। यह समय आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा। आप अपने करियर से जुड़ी नई योजनाओं पर अमल करेंगे और किसी नए प्रोजेक्ट या साझेदारी की शुरुआत हो सकती है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
दशांक योग बनने से मिथुन राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। इस समय आपकी दैनिक इनकम में इजाफा देखने को मिलेगा। साथ ही यह समय उन लोगों के लिए भी फायदेमंद है जो नौकरी बदलने या उच्च पद के लिए प्रयासरत हैं। संपत्ति से संबंधित मामलों में भी अनुकूलता रहेगी। कोई अटका हुआ सौदा पूरा हो सकता है या नया निवेश लाभ देगा। वहीं इस दौरान सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता मिल सकती है। वहीं इस समय आप धन की सेविंग करने में सफल रहेंगे।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
आप लोगों के लिए दशांक योग शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। इस समय आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। साथ ही आप कोई वाहन या प्रापर्टी खरीद सकते हैं। वहीं आप देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं। करियर के क्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे और आपकी मेहनत का फल प्राप्त होगा। यदि आप नौकरी की तलाश में हैं, तो जल्द ही अच्छा अवसर मिल सकता है। वहीं विवाहित जीवन में समझ और प्रेम बढ़ेगा, और प्रेम संबंधों में गहराई आएगी। साथ ही जीवनसाथी की तरक्की हो सकती है।
