Budh Uday In Meen 2024: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर उदित और अस्त होते हैं जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर पड़ता है। आपको बता दें कि ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह मीन राशि में उदित हो चुके हैं। जिससे कुछ राशियों की किस्मत पलट सकती है। साथ ही इन लोगों को करियर और कारोबार में शानदार सफलता मिल सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का उदित होना लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि आपकी राशि का स्वामी शुक्र केंद्र त्रिकोण राजयोग बनाकर स्थित हैं। साथ ही वह कर्म भाव पर बैठे हैं। वहीं बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली के लाभ स्थान पर विराजमान हैं। इसलिए इस समय आपके संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है। साथ ही जो छात्र किसी कोर्स में एडमिशन लेने जा रहे हैं, उनके लिए समय अच्छा है। वहीं जो लोग शिक्षा से संबंधित काम करते हैं, उनके लिए इस समय अच्छा लाभ हो सकता है। वहीं कारोबारियों को अच्छा धनलाभ होगा। साथ ही इस समय आपके शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में लाभ हो सकता है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
बुध ग्रह का उदित होना मिथुन राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि के स्वामी थे। इसलिए इस समय आपकी सेहत में लाभ होगा। साथ ही मां का स्वास्थ्य़ अच्छा रहेगा। वहीं आपको आकस्मिक धनलाभ के योग बनेंगे। साथ ही इस दौरान आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। वहीं आप कोई प्रापर्टी या वाहन खरीद सकते हैं। साथ ही नए कार्य की शुरुआत के लिए समय अच्छा है। वहीं इस समय बेरोजगार लोगों को नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही अगर आप बिजनस करते हैं तो आपके हाथ कोई बड़ी डील लग सकती है। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आपके धन में कई गुना वृद्धि होगी।
सिंंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का उदय होना लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली के आठवें भाव पर है। इसलिए यहां बुध ग्रह विपरीत राजयोग बनाया है। इसलिए आपको आकस्मिक धनलाभ होगा। वहीं बुध ग्रह अष्टम भाव में बलवान होते हैं। इसलिए इस समय आपको रिसर्च के क्षेत्र में लाभ होगा। वहीं इस समय आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। साथ ही इस समय आपके मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। साथ ही आय ने नए सोर्स बनेंगे। वहीं आपको इस समय शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी से धनलाभ हो सकता है।