Budh Planet Margi 2024: ज्योतिष शास्त्र अनुसार व्यापार के दाता बुध ग्रह की चाल में जब भी बदलाव होता है। तो उसका असर राशियों और मानव जीवन पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि बुध ग्रह सीधी चाल चलने जा रहे हैं। आपको बता दें कि अप्रैल में बुध ग्रह मीन राशि में मार्गी होने जा रहे हैं। आपको बता दें कि किसी भी ग्रह के मार्गी होने से मतलब ग्रह का सीधी चाल से चलना है। इसलिए बुध ग्रह की इस चाल का असर सभी राशियों के लोगों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनकी इस समय किस्मत चमक सकती है। साथ ही करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का मार्गी होना लाभदायक साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से धन और वाणी स्थान पर करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको समय- समय पर आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है। वहीं इस दौरान आपकी संपत्ति में अच्छा इजाफा होगा और वाहन सुख की प्राप्ति होगी। सथ ही आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। वहीं इस समय आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी और इस समय आपके कम्यूनिकेशन में सुधार आएगा। साथ ही इस समय व्यापारियों को फंसा हुआ धन मिलेगा।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
बुध ग्रह का मार्गी होना कर्क राशि के जातकों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से नवम भाव पर सीधी चाल चलने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपका भाग्योदय हो सकता है। साथ ही आप किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। वहीं इस दौरान आपकी संपत्ति में अच्छा इजाफा होगा और वाहन सुख की प्राप्ति होगी। साथ ही आप इस समय देश- विदेश की यात्रा पर जा सकते हैं, जो शुभ रहेंगी। वहीं इस दौरान आप कोई नया कार्य शुरू कर सकते हैं।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का मार्गी होना लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से कर्म भाव पर मार्गी होने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में तरक्की करने को मिलेगी। साथ ही अगर आप खुद का बिजनस करते हैं तो आपके बिजनस में अच्छी बढ़ोतरी होगी। वहीं इस समय बेरोजगार लोगों को नौकरी के नए अवसर मिलेंगे। वहीं इस समय आपको पैतृक संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही इस दौरान आपके पिता के साथ संबंध मजबूत होंगे।