Mercury Vakri In Cancer: ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को वाणी, व्यापार, अर्थव्यवस्था, शेयर बाजार और बैंकिंग का कारक माना जाता है। आपको बता दें कि बुध ग्रह जुलाई में कर्क राशि में वक्री होने जा रहे हैं। ऐसे में की उल्टी चाल का प्रभाव सभी राशियों के लोगों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनका इस समय भाग्य चमक सकता है। साथ ही इन लोगों की इनकम में वृद्धि और नई नौकरी के योग बन रहे हैं। वहीं इन राशियों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का वक्री होना लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से कर्म भाव पर वक्री होने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपको काम- कारोबार में अच्छी तरक्की मिल सकती है। साथ ही नौकरी पेशा जातकों को इस अवधि में बेहतरीन कौशल की वजह कार्यक्षेत्र में प्रभाव बनेगा। साथ ही धनवृद्धि के प्रबल संकेत हैं। व्यापार में अचानक बड़ा लाभ हो सकता है, साथ ही सरकारी कार्यों में सफलता और पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि भी संभव है। वहीं इस समय पिता के साथ संबंध मजबूत रहेंगे।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
बुध ग्रह का उल्टी चाल चलना सकारात्मक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली के भाग्य स्थान पर वक्री होने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ मिलेगा। साथ ही जो जरूरी कार्य थे वो बनेंगे। वहीं व्यावसायिक जीवन में सफलता मिलेगी। नए लेन-देन से लाभ होगा। पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी। रिश्तों में मजबूती आएगी। साथ ही इस दौरान आपको धार्मिक और मांगलिक कार्यक्रमों में का मौका मिलेगा।
मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का वक्री होना लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से सप्तम भाव पर वक्री होने जा रहे हैं। इसलिए इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। साथ ही इस दौरान जीवनसाथी की तरक्की हो सकती है। वहीं इस समय अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही प्रेम संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। आर्थिक योजनाएं सफल होंगी और कलात्मक क्षेत्रों में प्रसिद्धि एवं सम्मान प्राप्त होगा।