Budh Shukra Ast 2025: हिंदू धर्म में किसी भी मांगलिक कार्य को करने से पहले गुरु बृहस्पति के साथ-साथ शुक्र की स्थिति भी देखी जाती है, क्योंकि इन दोनों ग्रहों के अलावा कोई भी शुभ काम संपन्न नहीं होते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र के अस्त होने से मांगलिक काम में ब्रेक लग जाती है। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मार्च माह में ग्रहों के राजकुमार बुध और दैत्यों के गुरु शुक्र अस्त होने वाले हैं। इन दोनों ग्रहों के अस्त होने से कई राशियों तो लाभ मिलेगा, तो कुछ को संभलकर रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं बुध और शुक्र के अस्त होने से किन राशियों को मिल सकता है लाभ…
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दैत्यों के गुरु 18 मार्च को सुबह 7 बजकर 3 मिनट पर अस्त होने वाले हैं। वहीं बुध 17 तारीख को शाम 7 बजकर 31 मिनट पर अस्त होने वाले हैं। दोनों ग्रहों के अस्त होने से कुछ राशि के जातकों को खूब लाभ मिल सकता है।
वृषभ राशि (Vrishbha Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए बुध और शुक्र का अस्त होना काफी हद तक लाभकारी हो सकता है। दोनों ग्यारहवें भाव में अस्त होने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के जीवन में कई खुशियां दस्तक दे सकती है। नए दोस्त बनेंगे। इसके साथ ही संचार कौशल के माध्यम से आप कई स्थानों में सफल हो सकते हैं। करियर के क्षेत्र की बात करें, तो आपको कई नए अवसर मिल सकते हैं। आपकी कई इच्छाएं पूरी हो सकती है। व्यापारी वर्ग के जातकों के लिए भी ये अवधि अनुकूल साबित हो सकती है। समाज में मान-सम्मान की वृद्धि हो सकती है। बिजनेस पार्टनर का भी आपको पूरा साथ मिल सकता है। धन कमाने के कई मौके मिल सकते हैं। इसके सा ही धन बचत करने में भी मौके मिल सकते हैं। लव लाइफ अच्छी रहने वाली है।
कुंभ राशि (Kumbha Zodiac)
इस राशि के दूसरे भाव में बुध और शुक्र अस्त होने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को आकस्मिक धन लाभ हो सकता है। कुछ परेशानियां आ सकती है। लेकिन इन्हें आप आसानी से पार कर लेंगे। करियर के क्षेत्र में भी आपको काफी लाभ मिल सकता है। आप नौकरी बदलने के बारे में सोच सकते हैं। व्यापार में अगर आप रणनीति बनाकर काम करेंगे, तो आपको जरूर सफलता हासिल हो सकती है पार्टनर के साथ अच्छा वक्त बीतेगा।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
इस राशि के आठवें भाव में बुध, शुक्र अस्त होने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के जीवन में चली आ रही समस्याएं समाप्त हो सकती है। लाइफ में खुशियों की दस्तक हो सकती है। इसके साथ ही ससुराल पक्ष के साथ आपके संबंध अच्छे बन सकते हैं। इसके साथ ही आलस्य से छुटकारा मिलेगा।
मार्च माह में कई ग्रह और नक्षत्र की स्थिति में बदलाव होने वाला है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ सकता है। इस माह शनि भी राशि परिवर्तन करेंगे। आइए जानते हैं मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों के लिए कैसा बीतेगा मार्च माह। जानें मासिक राशिफल
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।